नई दिल्ली: गाजा पर जब इजरायली कहर टूटने लगता है तो दुनिया देखती है. एक-एक रात में हजार हजार बम जब गाजा पर फटते हैं तो शैतान की भी रूह थर्राती है. लेकिन जब हमास के आतंकी इजराइल पर सैकड़ों हजारों रॉकेट दागते हैं तो दुनिया को खबर तक नहीं होती. ये हमास के वो आतंकी होते हैं जो इजराइल और फिलीस्तीन के बीच चल रहे संघर्ष के बीच सबसे बड़ी विध्वंसक भूमिका निभाते हैं.


हमास के आतंकियों को पालता है पाक


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जहर बढ़ाने वाले हमास के आतंकियों को पालता पोसता कौन है. ये आप खुद उसी की बातों से समझिये जो पाकिस्तानी सियासत के पांच दशकों का चश्मदीद रहा है.


पाकिस्तान के पूर्व राजदूत रजा जफर उल हक ने कहा कि 'मैं जब ट्यूनिस गया 1981 में, तो वहां पर उस वक्त अबु जेहाद वहां पर जिंदा थे. मुझे उनसे भी मिलवाया गया. उन्होंने कहा कि जब कभी इजराइल के साथ लड़ाई होती है जंग होती है कहीं झड़पें होती हैं तो सबसे ज्यादा मुअस्सर लड़ने वाले वो होते हैं जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर मिलिट्री ट्रेनिंग ली होती है. और यहां पर उनकी मिलिट्री ट्रेनिंग हुई, होती रही है, अब भी हो रही है.'



ये नवाज शरीफ की पार्टी के नेता हैं. पाकिस्तान के मिस्र में राजदूत रह चुके हैं और इनका कबूलनामा ये है कि इजरायल पर जब भी हमला होता है, तो उसके पीछे वो लोग होते हैं जिन्हें पाकिस्तान ने ट्रेनिंग दी हुई होती है. गाजा में जब भी संघर्ष बढ़ता है तो सबसे ज्यादा खून खराबा करने वालों में वो दहशतगर्द शामिल होते हैं, जिन्हें पाकिस्तान ने ट्रेनिंग दी हुई होती है और ये लोग हमास के होते हैं.


आतंकी और आतंकियों का क्रूर संगठन


हमास यानी वो आतंकी संगठन जो पैंतीस साल से इजरायल से बदले की आतंकी जंग लड़ रहा है. हरकत अल मुकावामा अल इस्लामिया नाम का ये संगठन कितना क्रूर है इसका अंदाजा आप इसके काम करने के तरीके से लगा सकते हैं.


हमास के आतंकी मदरसे में पहुंचते हैं ताकि यहां से छोटे बच्चों को आतंकी बनाने के लिए ले जाएं. उन्हें बहलायें फुसलाएं और फिर उन्हीं में से कुछ बच्चे आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तानियों के पास भेज दिये जाएं.


बचपन को बर्बादी में बदलने वाला बेरहम


बचपन की कीमत पर आतंक की बर्बादी लिखने वाले इन आतंकियों को ये तरबीयत पाकिस्तान देता है. और तो और इंसानियत के ये दुश्मन कितने क्रूर और कायर हैं कि खुद को बचाने के लिए निर्दोंषों के बीच घुसकर रहते हैं, ताकि इजरायल जब हमला करे तो निर्दोष मारे जाएं और ये विक्टिम कार्ड उछाल सकें. आबादी के बीच घुसकर आतंकी ठिकाने बनाने का खुलासा भी पिछले दिनों हमास के सरगना याहया सिनवार ने किया था.


फिलिस्तीन के हमास आतंकियों को ये सारे आतंकी गुर पाकिस्तान की फौज सिखाती है. कहते हैं कि पाकिस्तानी सेना की स्पेशल कमांडो यूनिट यानी एसएसजी की एक बटालियन कई साल पहले से गाजा में ही तैनात है. और यही बटालियन हमास के आतंकियों को ट्रेनिंग भी देती है.


इमरान खान ने भी की थी गुस्ताखी


वैसे ये पहला मामला नहीं है कि पाकिस्तान ने दुनिया में आतंक फैलाने को लेकर खुद की पीठ थपथपाई हो. इससे पहले मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी अमेरिका जाकर कहा था कि पाकिस्तान में आतंकियों की ट्रेनिंग होती रही है. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ तो खुल्लमखुल्ला कई बार कह चुके हैं कि पाकिस्तान में जेहादी आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती रही है.


और अब पाकिस्तान के एक पुराने नेता का पाकिस्तान के आतंकी पापों को लेकर कबूलनामा सामने आया है. देखना होगा कि अब इजरायल और फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स वाले इस बयान को कितनी गंभीरता से लेते हैं. क्योंकि अगर पाकिस्तान सरेआम हमास के आतंकियों को ट्रेनिंग की बात मानता है तो FATF समेत विश्व बिरादरी को भी सोचना पड़ेगा कि आतंक के इस इंटरनेशनल सप्लायर के नेटवर्क को कैसे नेस्तनाबूद किया जाए.


इसे भी पढ़ें- चीनी मुहब्बत में फंसा पाकिस्तान, हो गया बड़ा नुकसान!


आपने कई बार सुना होगा कि पाकिस्तान एक फेल्ड स्टेट है, पता है क्यों? क्योंकि उसकी बुनियाद ही मजहब के नाम पर पड़ी. जिन्ना ने उस पर लोकतंत्र का झूठा मुलम्मा चढ़ाने की भरसक कोशिश की लेकिन वो मुलम्मा फौरन उतर गया. मजहबी कट्टरपंथियों और फौजी गठजोड़ वाली सत्ता ने पाकिस्तान को आतंकियों का मादरेवतन बना डाला. अफसोसनाक ये है कि पाकिस्तान पूरे फख्र के साथ ये मानता भी है कि दुनिया भर के आतंकियों को या तो वो ट्रेनिंग देता है या मदद करता है.


इसे भी पढ़ें- अब 4 टुकड़ों में बंटेगा पाकिस्तान? सिंधु-देश में सुलगी आजादी की आग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.