जर्मनी ने किया पाकिस्तान को शर्मसार, किसी भी कीमत पर नहीं देगा ये मदद
पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकवाद के लिए कलंकित है. उसे हमेशा दुनिया की फटकार सुननी पड़ती है. इस बार पाकिस्तान को जर्मनी ने बेआबरू कर दिया है.
नई दिल्ली: जर्मनी से सहायता मांगकर पाकिस्तान पूरे विश्व के सामने शर्मसार हो गया. कड़ी फटकार लगाते हुए जर्मनी ने पाकिस्तान को बहुत जलील किया और साफ शब्दों में सहायता करने से इनकार कर दिया. दरअसल पाकिस्तान सरकार ने नौसेना की पनडुब्बियों को भारत से छिपाने के लिए AIP सिस्टम की मांग जर्मनी से की थी जो देने से उसने मना कर दिया.
क्या है AIP की खासियत
आपको बता दें कि पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने फौज की मांग पर अपनी पनडुब्बियों के लिए एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन (AIP) मांगा था जिसे देने से जर्मन सरकार ने साफ इनकार कर दिया. बता दें कि AIP की मदद से पनडुब्बियां हफ्तों पानी के नीचे रह सकती हैं और इससे वे पड़ोसी देश की नजर से छिप सकती हैं.
क्लिक करें- उत्तरप्रदेश: योगी सरकार ने धार्मिक और राजनीतिक कार्यक्रमों पर 30 सितंबर तक लगाई रोक
पाकिस्तान पर नाराज है जर्मन सरकार
सर्वविदित है कि पूरी दुनिया में आतंकवाद को फैलाने और उसे पनाह देने में पाकिस्तान का हाथ होता है. जर्मनी ने पाकिस्तान को लेकर कड़ा रुख उसकी आतंकवाद को काबू में करने की नाकामी की वजह से अपनाया है. 2017 में काबुल में जर्मनी के दूतावास पर हुए बम धमाके के दोषियों को सजा दिलाने में पाकिस्तान असफल रहा था और इससे आतंकवादियों को बहुत मनोवैज्ञानिक बल मिला था. आतंकी मुल्क पाकिस्तान की इसी चारबाजी की वजह से जर्मनी उस पर नाराज है.
चालाकी दिखाना चाहता था पाकिस्तान
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने AIP मांगा था ताकि उसकी पनडुब्बियों को सतह पर ना आना पड़े और वो भारत को धोखा दे सकते लेकिन पाकिस्तान की पूरी चालबाजी बेनकाब हो गयी. AIP सिस्टम से पनडुब्बियों की जंगी क्षमता भी बड़ जाती है क्योंकि इससे डीजल इंजन बिना अटमॉस्फीरिक हवा के हफ्तों चल सकते हैं.