इस्लामाबाद. आर्थिक तंगी से गुजर रहा पाकिस्तान इस वक्त आतंकवाद की भी जबरदस्त चपेट में है. देश में नवंबर में आतंकवादी गतिविधियों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. दो महीने की गिरावट के बाद हमलों में 34 प्रतिशत की वृद्धि हुई. एक रिपोर्ट के अनुसार-पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज' (पीआईसीएसएस) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल 63 हमले हुए, जिनमें 83 लोग मारे गए, जिनमें 37 सुरक्षा बल के जवान और 33 नागरिक शामिल थे. वहीं 89 व्यक्ति घायल हुए, जिनमें 53 नागरिक और 36 सुरक्षाकर्मी शामिल थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नवंबर में हुई 34 प्रतिशत की वृद्धि
वहीं पाकिस्तानी सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 59 आंतकी मारे गए हैं. इसके अलावा 18 संदिग्ध को पकड़ा गया है. नवंबर के दौरान आतंकवादी हमलों में 34 प्रतिशत की वृद्धि, मौतों में 63 प्रतिशत की वृद्धि और घायलों की संख्या में 89 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.


पूरे साल में 81 प्रतिशत बढ़े हमले
वहीं पूरे साल के डेटा की बात करें तो 2023 के पहले 11 महीनों में कुल 599 आतंकवादी हमले हुए, जिसके चलते 897 मौतें हुईं और 1,241 लोग घायल हुए. यह 2022 की इसी अवधि की तुलना में आतंकवादी हमलों में 81 प्रतिशत, मौतों में 86 प्रतिशत और घायलों की संख्या में 64 प्रतिशत की वृद्धि है.


सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है खैबर पख्तूनख्वा
खैबर पख्तूनख्वा सबसे अधिक प्रभावित प्रांत के रूप में उभरा है. डाटा में 51 हमलों का दस्तावेजीकरण है, जिससे 54 मौतें हुईं और 81 घायल हुए.  राज्य में कुल 20 हमले हुए, जिससे 23 मौतें हुईं और 13 घायल हुए, जबकि खैबर पख्तूनख्वा की मुख्य भूमि ने 31 हमलों की सूचना दी, जिससे 31 मौतें हुईं और 68 घायल हुए.


ये भी पढ़ें- Ankit Tiwari arrest: DMK ने ED को बताया 'एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट'; BJP ने किया एजेंसी का बचाव


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.