पाकिस्तान की चर्चित हिंदू उम्मीदवार सवीरा प्रकाश जीतीं या हारीं? जानिए क्या रहा चुनाव परिणाम
Saveera Parkash Election Result: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले की पीके-25 सीट से सवीरा प्रकाश चुनाव मैदान में उतरी थीं. उन्हें खैबर पख्तून प्रोविंस की किसी सामान्य सीट से चुनाव में लड़ने वाली पहली हिंदू महिला होने की उपलब्धि हासिल हुई है. वह बिलावल भुट्टों की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से चुनावी मैदान में थीं. ऐसे में चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाली सवीरा प्रकाश का रिजल्ट कैसा रहा, जानें.
नई दिल्लीः Saveera Parkash Election Result: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले की पीके-25 सीट से सवीरा प्रकाश चुनाव मैदान में उतरी थीं. उन्हें खैबर पख्तून प्रोविंस की किसी सामान्य सीट से चुनाव में लड़ने वाली पहली हिंदू महिला होने की उपलब्धि हासिल हुई है. वह बिलावल भुट्टों की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से चुनावी मैदान में थीं. ऐसे में चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाली सवीरा प्रकाश का रिजल्ट कैसा रहा, जानें.
दरअसल पीके-25 सीट से चुनाव मैदान में उतरीं सवीरा प्रकाश हार गई हैं. उन्हें महज 1754 वोट मिले. हालांकि उन्होंने हार के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों का समर्थन के लिए आभार जताया. उन्होंने लिखा, 'आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद!'
पेशे से डॉक्टर हैं सवीरा प्रकाश
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सवीरा प्रकाश पेशे से डॉक्टर हैं. उन्होंने साल 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है. उन्होंने पढ़ाई के बाद इसी कॉलेज में नौकरी भी की. वह बुनेर में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की महिला विंग की महासचिव भी हैं. सवीरा के पिता ओम प्रकाश भी डॉक्टर रहे हैं. अब वह सेवानिवृत्त हो चुके हैं और पीपीपी के सक्रिय सदस्य रहे हैं. वह लगभग 35 वर्षों तक पीपीपी से जुड़े रहे.
पीएम मोदी की हैं प्रशंसक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सवीरा ने एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी और कहा था कि वह उनकी प्रशंसक हैं. नेता के रूप में उन्हें पीएम मोदी पसंद हैं. उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान एक इंटरव्यू में महिलाओं के लिए काम करने, उन्हें सुरक्षित वातावरण दिलाने और उनके अधिकार सुनिश्चित करने के लिए काम करने की इच्छा जताई थी.
मतगणना है जारी, आ रहे परिणाम
बता दें कि पाकिस्तान में चुनाव के बाद मतगणना जारी है. चुनाव आयोग आधिकारिक नतीजे घोषित कर रहा है. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में अब तक सबसे ज्यादा इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के समर्थक 30 उम्मीदवार जीते हैं. वहीं बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी के 26 उम्मीदवार और नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के 21 कैंडिडेट जीते हैं.
यह भी पढ़िएः Pakistan Election Result: पाकिस्तान में लोकतंत्र की लूट, वायरल वीडियोज में खुली चुनाव की पोल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.