नई दिल्लीः Pakistan Election Result: पाकिस्तान में चुनाव आयोग ने अभी 265 में से 224 निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के समर्थक उम्मीदवार जीते हैं. पीटीआई समर्थक उम्मीदवारों ने 92 सीटें जीत ली हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब तक किस पार्टी को कितनी सीटें मिलीं
वहीं अब तक पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N)को 63 और बिलावल भुट्टो के दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) को 50 सीट मिलीं हैं. वहीं छोटी पार्टियों को 19 सीट मिलीं हैं.


नई सरकार बनाने के लिए क्या है जादुई आंकड़ा
देश में नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली में 265 में से 133 सीट जीतनी होगी. एक उम्मीदवार की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. कुल मिलाकर, बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीट की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित सीट भी शामिल हैं.


गठबंधन सरकार बनाने की जुगत में लगे शरीफ
वहीं नवाज शरीफ ने आम चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के कारण गठबंधन सरकार बनाने के लिए प्रतिद्वंद्वी दलों से हाथ मिलाने का आग्रह किया है. पीएमएल-एन के लाहौर स्थित केंद्रीय सचिवालय में शुक्रवार को पार्टी समर्थकों को संबोधित करते हुए शरीफ (74) ने कहा कि उनकी पार्टी खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों की जीत सहित सभी पार्टियों के जनादेश का सम्मान करती है. 


हम बार-बार चुनाव नहीं करा सकते हैंः नवाज
पाकिस्तान में गुरुवार को चुनाव धांधली के आरोप, छिटपुट हिंसा और मोबाइल इंटरनेट बंद रहने के बीच कराए गए थे. किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने के अपने रुख में बदलाव करते हुए शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान को मुश्किलों से बाहर निकालने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक साथ बैठने और सरकार बनाने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'हम बार-बार चुनाव नहीं करा सकते. हम सभी कल एक साथ बैठे थे, लेकिन नतीजे नहीं आने के कारण आपको संबोधित नहीं किया.'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.