लाहौर. महीनों तक आरोप लगाने के बाद, पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने  अमेरिका को क्लीन चिट दे दी है. उन्होंने अब अमेरिका की जगह पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा को 'षड्यंत्र' रचने के लिए जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि पिछले साल अप्रैल में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए उन्हें प्रधानमंत्री के पद से हटा दिया गया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया पाकिस्तान के संकट का स्रोत
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान ने रविवार को वॉयस ऑफ अमेरिका के साथ एक साक्षात्कार और एक अलग टेलीविजन पर दिए बयान के दौरान ये टिप्पणियां कीं. पूर्व प्रधानमंत्री ने सेना के पूर्व प्रमुख पर कटाक्ष किया, जो इमरान खान के अनुसार, आज पाकिस्तान को परेशान करने वाले सभी संकटों का स्रोत हैं.


खान का यूटर्न
इमरान खान ने अमेरिका को दोष देने के अपने पिछले बयान से यू-टर्न लेते हुए बताया, "जो भी हुआ, अब जैसे-जैसे चीजें सामने आ रही हैं, वह अमेरिका नहीं था जिसने पाकिस्तान को मुझे बाहर करने के लिए कहा था. दुर्भाग्य से, किसी सबूत से सामने आया है, पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा जो किसी तरह अमेरिकियों को यह बताने में कामयाब रहे कि मैं अमेरिकी विरोधी था. और इसलिए, यह मुझे बाहर करने की योजना वहां से आयात नहीं की गई थी. इसे यहां से वहां निर्यात किया गया था."


बाजवा को बताया सुपर किंग
इमरान खान ने पिछले साल नवंबर में सेवानिवृत्त हुए जनरल बाजवा को 'सुपर किंग' करार दिया था और स्वीकार किया कि पीएम कार्यालय में उनका साढ़े तीन साल का कार्यकाल एक कठपुतली की तरह था. इमरान खान ने आरोप लगाया, "जनरल बाजवा अर्थव्यवस्था, राजनीति और विदेश नीति सहित हर चीज के विशेषज्ञ बन गए थे."

ये भी पढ़िए- पूर्वांचल पॉलिटिक्स: फिर बीजेपी के पाले में जाएगा पिछड़ों, एससी और ब्राह्मण का वोट! मोदी-शाह ने निकाला जातीय जनगणना का तोड़

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.