नई दिल्लीः लद्दाख सीमा पर भारत को उलझा देखकर अब पाकिस्तानी दिमाग में भी साजिश पनपने लगी है. भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प को पाकिस्तान के मौके की तरह देख रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस स्थिति को सुनहरे मौके की तरह भुनाते हुए पाकिस्तान कश्मीर में कुछ बड़ा और संदेहास्पद करने की फिराक में लग गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाक ने की हाई लेवल मीटिंग
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने कश्मीर को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की है. इस बैठक के दौरान पाकिस्तान आर्मी के चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा, एयरफोर्स चीफ मुजाहिद अनवर खान और नेवी चीफ एडमिरल जफर महमूद अब्बासी शामिल हुए रहे. इस मीटिंग को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने बुलाया था. 


कश्मीर को लेकर बनी रणनीति
पाकिस्तानी आर्मी की मीडिया विंग आईएसपीआर ने बताया कि बैठक के दौरान लाइन ऑफ कंट्रोल और कश्मीर की स्थिति पर चर्चा की गई. इसके साथ ही आईएसआई ने तीनों सेना प्रमुखों को क्षेत्रीय सुरक्षा से जुड़ी हुई विस्तृत और व्यापक जानकारी प्रदान की गई.  आईएसपीआर ने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि इस दौरान सभी अधिकारियों ने आईएसआई के काम की तारीफ की. 


लद्दाख सीमा विवादः चीन से हुई सभी वार्ताएं असफल ही रहीं, जानिए कब क्या-क्या हुआ


क्या घुसपैठ की साजिश रच रहा है पाक
आशंका है कि चीन से तनाव के बीच मौका पाकर आईएसआई के इशारे पर पाकिस्तानी सेना ज्यादा संख्या में आतंकवादियों को कश्मीर में घुसाने का प्रयास कर सकती है. पाकिस्तान पिछले कई दिनों से लगातार सीजफायर उल्लंघन कर रहा है. गोलीबारी का जवाब भारतीय सेना भी दे रही है. आशंका है कि इन सबके बीच पाक सेना सीजफायर उल्लंघन में और भी तेजी ला सकती है. पाकिस्तान को लग रहा है कि भारत इस वक्त चीन के मोर्चे पर व्यस्त है. इस देख कर पाकिस्तान हर उस नापाक हरकत को करने का प्रयास कर सकता है जिससे उसे फायदा पहुंचे.


 आखिर इलाज क्या है चीन का?