नई दिल्ली: पाकिस्तान एक ऐसा मुल्क बन गया है. जो बार-बार भारत से तमाचा खाता है..लेकिन आतंक फैलाने से बाज नहीं आता. पाकिस्तान को कश्मीर मे अमन पसंद नहीं है. कश्मीर की शांति से बेचैन पाकिस्तान भारत के खिलाफ नई साजिशों में लग हुआ है.


300 आतंकियों की घुसपैठ कराने में लगा पाकिस्तान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सीमा पार से 300 आतंकियों की घुसपैठ कराने की फिराक में है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और पाकिस्तानी सेना मिलकर इस साजिश को अंजाम देने में लग गई है. इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास लॉन्चिंग पैड तैयार किए हैं. जहां पर आतंकियों को इकट्ठा किया गया है.


ना सर्जिकल स्ट्राइक से सबक
28 सितंबर 2016- सर्जिकल स्ट्राइक 


न एयर स्ट्राइक से कुछ सीखा
26 फरवरी 2019- एयर स्ट्राइक


तोप स्ट्राइक से भी अक्ल ठिकाने नहीं आई
20 अक्टूबर 2019- तोप स्ट्राइक


पाकिस्तान का घुसपैठ वाला तरीका पुराना है. बस इस बार फर्क इतना है कि अब आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तानी आतंकियों की जगह अफगानी और तालिबानी आतंकियों को मोहरा बनाया जा रहा है.


पाकिस्तान ने लॉन्चिंग पैड जिन आतंकियों को इकट्ठा किया है, वो अफगानी और तालिबानी हैं. भारत की खुफिया एजेंसियों ने कुछ इंटरसेप्ट पकड़े हैं. जिनमें आतंकी पश्तो भाषा बोलते सुनाई पड़ रहे हैं. मार्च और अप्रैल के महीने में जब कश्मीर घाटी में बर्फ पिघलने लगेगी तो पाकिस्तानी सेना विदेशी आतंकियों की भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश करेगी.


बाजवा का 'मिशन 300', पछताएगा पाकिस्तान


पाकिस्तानी सेना विदेशी आतंकवादियों का कवच बनकर खड़ी है. आतंकवादियों को पाकिस्तानी सेना के बनाए कंक्रीट बंकरों में रखा गया है. पाकिस्तान लाख कोशिश कर ले. लेकिन, उसकी साजिश को जवाब देने के लिए BSF और सेना सरहद पर हर पल, हर वक्त तैयार है. इससे पहले भी जब-जब पाकिस्तान ने आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश की है. भारतीय फौज ने दुश्मन को गोलियों से जवाब दिया है. भारत की गरजती तोपों ने दुश्मन के हौसले तोड़े हैं.


अबकी बार 2019 से बड़ा प्रहार?


विदेशी आतंकियों वाली पाकिस्तान साज़िश को ध्वस्त करने और आतंकियों के लॉन्चिंग पैड को नेस्तनाबूत करने के लिए भारत को अब 2019 से भी बड़ा प्रहार करना होगा....ताकि इमरान और बाजवा की अक्ल एक बार फिर ठिकाने पर आ जाए.


आपको बताते हैं कि 2014 से पाकिस्तान की ओर से कितनी बार घुसपैठ की कोशिश हुई और कितनी बार घुसपैठ हुआ.


  • साल 2014- 222 बारघुसपैठ की कोशिश हुई, 65 बार घुसपैठ हुई

  • साल 2015- 121 बार घुसपैठ की कोशिश, जबकि 33 बार घुसपैठ हुई

  • साल 2016- 371 बार घुसपैठ की कोशिश, जबकि 119 बार घुसपैठ हुई

  • साल 2017- 419 बार घुसपैठ की कोशिश हुई, जबकि 136 बार घुसपैठ

  • साल 2018- 318 बार घुसपैठ की कोशिश, जबकि 143 बार घुसपैठ हुई

  • साल 2019- 171 बार घुसपैठ की कोशिश, 114 बार घुसपैठ हुई


इसे भी पढ़ें:  आतंकियों ने किया पुलिस-सेना की भर्ती कैम्प पर हमले की साजिश का खुलासा