नई दिल्लीः पाकिस्तान ने अयोध्या मामले में तीखा बयान दिया है, जिस पर भारत ने पड़ोसी मुल्क को लताड़ लगाते हुए एक बार फिर आइना दिखाया है. भारत ने अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया को गैर-जरूरी बताते हुए खारिज कर दिया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का सिविल मैटर पर फैसला पूरी तरह से भारत का आतंरिक मामला है. विदेश मंत्रालय ने कहा, हम सिविल मैटर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पाकिस्तान के अनुचित और निराधार बयान को खारिज करते हैं, जो सिविल मैटर भारत का आंतरिक मामला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने दिया था बयान
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने करतारपुर गलियारा खोले जाने के दिन अयोध्या मामले में आए फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह इस तरह के खुशी के मौके पर दिखाए गई ‘असंवेदनशीलता’ से ‘बेहद दुखी’ हैं. डॉन न्यूज टीवी ने कुरैशी के हवाले से कहा, ‘क्या इसको थोड़े दिन टाला नहीं जा सकता था?



मंत्रालय ने कहा, यह कानून के नियमों और सभी धर्मों के समान आदर पर आधारित है, यह अवधारणा पाकिस्तान के चरित्र का हिस्सा नहीं है. इसलिए, पाकिस्तान की समझ की कमी आश्चर्य की बात नहीं है. मंत्रालय ने कहा कि नफरत फैलाने की मंशा से हमारे आंतरिक मामले में पाकिस्तान की ओर से दिए गए तर्कहीन बयान की हम निंदा करते हैं. 



भारत ने मित्र देशों को भी फैसले के बारे में बताया
भारत ने इस मामले की पूरी जानकारी मित्रवत देशों को दी है. पाकिस्तान की ओर से कोई प्रॉपेगैंडा न फैलाया जा सके साथ ही ऐसा करने की कोशिश को देखते हुए अपने मित्रवत देशों को अयोध्या पर आए फैसले की पूरी जानकारी दी. सूत्रों के अनुसार अमेरिका, रूस, फ्रांस, जर्मनी, इंग्लैंड और सऊदी अरब सहित लगभग दो दर्जन देशों के राजदूतों को विदेश मंत्रालय ने मामले की जानकारी दी.


अनुच्छेद 370 पर भी बोला था पाकिस्तान
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अक्सर भारत के आंतरिक मसलों पर बेवजह बयानबाजी करता रहा है. तुष्टिकरण की चाल के तहत अयोध्या मामले को पाकिस्तान भी अपने लिए जरूरी समझता था. इसलिए करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन वाले दिन ही यह फैसला आने के कारण विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इसे असंवेदनशील करार दिया. इससे पहले पाकिस्तान कश्मीर में आर्टिकल 370 के प्रावधान निरस्त किए जाने पर भी गैरजरूरी बयानबाजी कर चुका है. तब पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र, इस्लामिक सहयोग संगठन, मित्र देशों और मानवाधिकार संगठनों से अपील करेगा कि वे इस मुद्दे पर चुप नहीं रहें. कश्मीर में स्थिति पहले से अधिक गंभीर है।