`जियाउल हक के जूते पॉलिश करते-करते चीफ मिनिस्टर बना नवाज शरीफ`
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच जोरदार जुबानी जंग चल रही है. ये जंग इस कदर बढ़ चुकी है, इमरान खान ने नवाज शरीफ को गीदड़ बता दिया..
नई दिल्ली: नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना, ISI और इमरान खान को लताड़ लगाई तो, इमरान खान ने जुबानी जंग को खुलकर आगे बढ़ा दिया. एक सभा में संबोधन के दौरान इमरान खान ने नवाज शरीफ को गीदड़ कह दिया.
कभी जूते पॉलिश करते थे नवाज शरीफ
इतना ही नहीं इमरान ने तो ये भी कहा कि नवाज शरीफ जियाउल हक़ के जूते पॉलिश करके चीफ मिनिस्टर बना. ISI के मदद से करोड़ो रुपये बनाये, आर्मी ने जरदारी के खिलाफ कोई करप्शन का केस नहीं बनाया बल्कि नवाज शरीफ ने बनाया.
शरीफ पर जमकर बरसे मियां इमरान
इमरान खान ने अपने विरोधी नवाज शरीफ को सिर्फ जवाब नहीं किया, बल्कि इमरान इतने बेलगाम हो गए कि अपनी गंदी जुबान से उन्होंने भारत की मोदी सरकार को भी निशाना बनाने की कोशिश की. इमरान ने क्या कुछ कहा? नीचे पढ़िए..
"वो जो लंदन में बैठकर जो गुफ्तगू की मैं उसके उपर बात करना चाहता हूं, लेकिन उससे पहले आप इसकी शक्ल देखें. जब इसे इंग्लैंड जाना था और इंग्लैंड जाकर इसकी शक्ल क्या बनी है."
"ये वही इंसान है, ये शक्ल जब शिरीन मजारी ने देखी तो उसकी आंखों में आंसू आ गए. और मैं आपको बता दूं शिरीन मजारी की आंखों में आंसू आना मुश्किल है. मेरी भी आंखों में आंसू आ जाते अगर मैं इसको अच्छी तरह जानता ना.."
"जो इसने (नवाज़ शरीफ) जुबान इस्तेमाल की पाकिस्तान के आर्मी चीफ के खिलाफ और ISI के DG के खिलाफ बोल रहा है. कभी भी ऐसी हिन्दुस्तान में हुकूमत नहीं आई जो मुसलमानों से और पाकिस्तान से इतनी नफरत करती हो, जितनी नरेंद्र मोदी की हुकूमत करती है. हमारे फौजियों के उपर मुसलसल हमले हो रहे हैं. हर रोज हमारे फौजी अपनी जान की कुर्बानियां दे रहे हैं."
"परसो 20 पाकिस्तान के सिक्योरिटी फोर्सेस के लोगों ने शहादत पाई. ये गीदड़ (नवाज़ शरीफ) जो दुम दबाकर बाहर भागा था. वहां बैठकर आर्मी चीफ के खिलाफ जो उसने जुबान इस्तेमाल की और ISI के DG के खिलाफ जुबान इस्तेमाल की."
"ये वो नवाज़ शरीफ है जो आज फौज के उपर इस तरह की जुबान इस्तेमाल कर रहा है. ये जनरल जिलानी के घर के उपर सरिया बनाते हुए मिनिस्टर बना था. ये वो आदमी है, जो जियाउल हक के जूते पॉलिश करते-करते चीफ मिनिस्टर बना था. ये वो आदमी है जिसने जनरल दुर्रानी जब ISI की चीफ थे, पीपुल्स पार्टी के खिलाफ जब इलेक्शन हुई तो मिरान बैंक से इसने इलेक्शन लड़ने के लिए करोड़ों रुपया लिया था."
"DG ISI की सुप्रीम कोर्ट को रिपोर्ट थी. लेकिन हमारी मुल्क की बदकिस्मती ये कि हमारे मुल्क की अदालतों ने इसकी हमेशा मदद की. ये वो आदमी है, जिसने आसिफ ज़रदारी को दो दफा जेल में रखा था. जनरल बाजवा ने नहीं डाला था. वो ज़रदारी जिसने पेपर मिल का केस इसके उपर बनाया था."
Video देखें..
दरअसल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश की सेना और खुफिया एजेंसी ISI पर इमरान खान को सत्ता में ला कर अपनी ‘कठपुतली सरकार’ बनवाने का आरोप लगाया है. शरीफ ने शुक्रवार देर रात लंदन से वीडियो लिंक के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया था.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234