नई दिल्ली: Russia Ukraine War: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि वे यूक्रेन के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं. पुतिन ने ट्रंप से किसी भी समय मिलने की इच्छा भी जताई है. उन्होंने कहा कि वे ट्रंप के साथ बातचीत में यूक्रेन पर समझौता करने के लिए तैयार हैं. वहीं यूक्रेन के अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए भी उनकी कोई शर्त नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रंप से बात करेंगे पुतिन 
पुतिन ने साल के आखिर में आयजित एक संवादाता सम्मेलन में कहा,' मुझे नहीं पता कि मैं उनसे (ट्रंप) कब मिलुंगा. वह इस बारे में कुछ भी नहीं कह रहे हैं. मैंने उनसे 4 साल से भी ज्यादा समय से बात नहीं की है. बेशक मैं इसके लिए तैयार हूं, किसी भी समय.' बता दें कि पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर बधाई भी दी थी. 


'नरसंहार' रोकेंगे ट्रंप? 
कुछ समय पहले डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा था कि वह पिछले 3 साल से चल रही इस जंग की समाप्ति को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से वार्ता करेंगे. ट्रंप के अनुसार वह इस 'नरसंहार' को रुकवाने की पूरी कोशिश करेंगे. ट्रंप ने सोमवार 16 दिसंबर 2024 को एक प्रेस कांफ्रेस में कहा,' हम राष्ट्रपति पुतिन, जेलेंस्की और यूक्रेन के प्रतिनिधियों से बात करेंगे.' उन्होंने दोनों देशों के बीच इस जंग का जिक्र करते हुए कहा, 'हमें इसे रोकना होगा, यह नरसंहार है.' 


यूक्रेन को सता रहा कौनसा डर? 
ट्रंप के जनवरी में व्हाइट हाउस में प्रवेश करने से पहले ही रूस और यूक्रेन के बीच इस युद्ध में बढ़त हासिल करने की होड़ लगी हुई है, हालांकि US से समर्थन पाने वाले यूक्रेन को इस बात की चिंता है कि कहीं क्षेत्र की शांति के बदले उसे कुछ रियायत न देनी पड़ जाए. दरअसल बाइडेन प्रशासन के दौरान ट्रंप ने कीव को मॉस्को के खिलाफ दी गई अरबों डॉलर की मदद पर लगातार सवाल उठाया था. बता दें कि इसी महीने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की ओर से आयोजित एक बैठक में ट्रंप और जेलेंस्की की मुलाकात हुई थी.    


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.