भारतवंशी निक्की हेली का बड़ा बयान- चतुराई से काम करता है भारत, उसे अमेरिका पर भरोसा नहीं
अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल निक्की हेली ने बुधवार को कहा कि भारत अमेरिका का साझेदार तो बनना चाहता है लेकिन फिलहाल वह नेतृत्व करने के लिहाज से अमेरिकियों पर भरोसा नहीं करता है. भारतीय-अमेरिकी हेली ने कहा कि वर्तमान के वैश्विक हालात में भारत ने बेहद चतुराई दिखाई है और रूस से नजदीकी संबंध को बनाए रखा.
नई दिल्लीः अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल निक्की हेली ने बुधवार को कहा कि भारत अमेरिका का साझेदार तो बनना चाहता है लेकिन फिलहाल वह नेतृत्व करने के लिहाज से अमेरिकियों पर भरोसा नहीं करता है. भारतीय-अमेरिकी हेली ने कहा कि वर्तमान के वैश्विक हालात में भारत ने बेहद चतुराई दिखाई है और रूस से नजदीकी संबंध को बनाए रखा.
'अमेरिका को कमजोर मानता है भारत'
हेली ने ‘फॉक्स बिजनेस न्यूज’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि फिलहाल भारत अमेरिका को कमजोर मानता है. उन्होंने कहा, 'मैंने भी भारत के साथ काम किया है. मैंने मोदी से बात की है. भारत हमारा साझेदार बनना चाहता है. वे रूस के साझेदार नहीं होना चाहते हैं.'
'भारत ने हमेशा चतुराई से काम किया है'
एक प्रश्न के उत्तर में हेली में कहा, 'लेकिन समस्या यह है कि भारत को हमारी सफलता पर संशय है, वह नेतृत्व के लिए हम पर भरोसा नहीं करते. उन्हें इस वक्त ऐसा लगता है कि हम कमजोर हैं. भारत ने हमेशा चतुराई से काम किया है और उसने रूस से करीबी संबंध बनाए रखा क्योंकि उन्हें वहां से काफी सैन्य साजो-सामान मिलता है.'
'हम खामियों को दूर करने का काम करेंगे'
हेली ने कहा, 'जब हम फिर से नेतृत्व करेंगे, जब हम खामियों को दूर करने का काम करेंगे, किसी समस्या या हालात को स्वीकारने में अनिच्छा को त्यागेंगे, तभी हमारे मित्र भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इजरायल, जापान, दक्षिण कोरिया सभी ऐसा करेंगे. सभी ऐसा ही करना चाहते हैं. जापान ने चीन पर निर्भरता कम करने के लिए अरबों डॉलर की प्रोत्साहन राशि जुटाई है.'
उन्होंने कहा, 'भारत ने चीन पर कम निर्भर होने के लिए अरब डॉलर की प्रोत्साहन राशि जुटाई है.' उन्होंने कहा कि चीन आर्थिक मोर्चे पर कामयाब नहीं है और अमेरिका के साथ जंग की तैयारी में हैं और यहां वे गलती कर रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.