नई दिल्ली: Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच लगभग पिछले 4 सालों से जंग चल रही है. इस जंग में अबतक कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं अब इस बीच रूस ने यूक्रेन के दक्षिणी शहर जापारिज्जिया में एक बड़ा मिसाइल हमला किया है, जिसमें अबतक कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 63 लोग घायल हुए हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर में गिराए बम 
हमले की जानकारी देते हुए जापोरिज्जिया के क्षेत्रीय गवर्नर इवान फेडोरोव ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार शाम करीब 4 बजे शहर में 2 बम गिरे, जिससे कुछ मकान और इंडस्ट्री की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है. फएडरोव के मुताबिक घायलों में से 4 लोगों की बालत बेहद गंभीर बनी हुई है. स्टेट सर्विस फॉर इमरजेंसी के मुताबिक हमले में 27 वाहन और 4 प्रशासनिक इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने इस हमले की निंदा की है. 


जेलेंस्की ने की अपील 
जेलेंस्की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर एक वीडियो शेयर किया और कहा, ' रूस ने जापोरिज्जिया शहर पर बम बरसाए. यह हमला जानबूझकर किया गया था. इस हमले में अब तक कई लोगों के घायल होने की खबरें मिल रही हैं. सभी घायलों को आवश्यक सहायता दी जा रही है.' 



यूक्रेनी राष्ट्रपति ने बड़े देशों से आग्रह करते हुए कहा,' यह बेहद दुख की बात है कि इस हमले में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. एक शहर पर हवाई बमबारी से अधिक क्रूर और कुछ नहीं हो सकता, यह जानते हुए भी कि आम नागरिक इसका निशाना बनेंगे. दुनिया रूस पर दबाव बनाए कि वह ऐसा न करे. केवल ताकत के रास्ते ही इस तरह के युद्ध को स्थायी शांति के साथ खत्म किया जा सकता है. 


बस को भी पहुंचा नुकसान 
यूक्रेन के प्रॉसिक्यूटर जनरल कार्यालय ने इस हमले से हुए नुकसान का एक ब्यौरा दिया है. 'अल जजीरा' की रिपोर्ट के मुताबिक रूस की ओर से किए गए इस हमले में यात्रियों को लेकर जा रही एक ट्राम और एक बस को काफी नुकसान पहुंचा है.  गवर्नर इवान फेडोरोव के मुताबिक रूसी सेना की ओर से दोपहर में 1 आवासीय इलाके पर बम दागे गएय इसमें 2 आवासीय इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा.  


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.