नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को सुझाव दिया कि यूक्रेन की सेना के साथ बातचीत करना कीव में राजनेताओं की तुलना में आसान होगा. इसका अर्थ यह है कि व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन की सेना से तख्तापलट करने और फिर मास्को से बातचीत करने की बात कह रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रूसी सुरक्षा परिषद की बैठक में बोले पुतिन
पुतिन ने शुक्रवार को रूसी सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान कहा कि यूक्रेन के सशस्त्र बलों को देश में सत्ता संभालनी चाहिए और मास्को के साथ शांति पर बातचीत करनी चाहिए. उन्होंने यूक्रेन में रूस के आक्रमण के बीच कीव सरकार और नव-नाजि़यों पर नागरिकों को मानव ढाल के रूप में उपयोग करने का भी आरोप लगाया.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुतिन ने कहा कि यूक्रेनी सेना को सरकार को अपने बच्चों, पत्नियों और प्रियजनों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कीव मास्को के सैन्य अभियान के दौरान उपयोग कर रहा है.


पुतिन ने की रूसी सशस्त्र बलों की सराहना
पुतिन ने कहा, "इसके अलावा, मैं रूसी सशस्त्र बलों की दक्षता की सराहना करना चाहता हूं, वे सम्मानजनक, वीरतापूर्वक कार्य कर रहे हैं और वे रूसी लोगों और उनकी मातृभूमि की रक्षा करने में प्रभावी और कुशल हैं."


बातचीत के लिए तैयार है रूस
इससे पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को कहा था कि रूस पड़ोसी देश यूक्रेन पर ‘कब्जा’ नहीं करना चाहता और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आह्वान पर यूक्रेन की सेना के हथियार डालने के बाद मास्को यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है. 


दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) के उप विदेश मंत्री सर्गेई पेरसाडा और लुगांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (एलपीआर) के विदेश मंत्री व्लादिस्लाव डेनेगो के साथ बातचीत के बाद लावरोव ने यह टिप्पणी की. 


यूक्रेन पर कब्जा करना नहीं है उद्देश्य
यूक्रेन के खिलाफ रूस का सैन्य अभियान शुरू होने के एक दिन बाद लावरोव ने कहा, ‘कोई भी यूक्रेन पर कब्जा नहीं करने जा रहा. अभियान का उद्देश्य बिल्कुल स्पष्ट है: विसैन्यीकरण और नाजी विचारधारा से मुक्ति.’ रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने 21 फरवरी को यूक्रेन के दो क्षेत्रों की ‘स्वतंत्रता’ को मान्यता देते हुए डीपीआर और एलपीआर के नेताओं के साथ संधियों पर हस्ताक्षर किए.


यह भी पढ़िएः विस्फोटों से दहल रहा है सेंट्रल कीव, जानें कब तक हो सकता है राजधानी पर रूस का कब्जा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.