नई दिल्लीः आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को बड़ी राहत मिलती दिख रही है. डिफॉल्टर होने से बचने के लिए पाकिस्तान को इसी तरह की मदद की जरूरत थी, जो अब उसे मिलती दिख रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर की फंडिंग मिलने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सऊदी अरब करेगा मदद
जानकार सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान को सऊदी अरब से 2 अरब डॉलर की फंडिंग की मंजूरी मिल गई है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ एक कर्मचारी-स्तरीय समझौते तक पहुंचने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. 


आईएमएफ ने रखी थी शर्त
आईएमएफ ने पाकिस्तान को 6.5 अरब डॉलर के बेलआउट पैकेज के पुनरुद्धार के लिए अन्य देशों से 3 अरब डॉलर हासिल करने की शर्त लगाई है.
सऊदी अरब की ओर से पाकिस्तान को 2 अरब डॉलर के प्रावधान को हरी झंडी देने के अलावा, सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्री इशाक डार 10 अप्रैल को अमेरिका जाने से पहले यूएई के नेतृत्व से मिलेंगे.


सब्सिडी के विरोध में है आईएमएफ
सूत्रों ने आगे कहा कि आईएमएफ अभी भी मुद्रास्फीति के अनुसार ब्याज दर में और वृद्धि की अपनी मांग पर जोर दे रहा है और 900 अरब रुपये की वार्षिक सब्सिडी का विरोध कर रहा है. उन्होंने कहा कि आईएमएफ चाहता है कि पेट्रोलियम विकास लेवी (पीडीएल) के रूप में पाकिस्तान 850 अरब पीकेआर एकत्र करे.


पेट्रोल-डीजल के कम आयात की भी मांग कर रहा आईएमएफ
सूत्रों ने कहा कि आईएमएफ पाकिस्तान से पेट्रोल और डीजल के आयात को कम करने की मांग भी कर रहा है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि वैश्विक ऋणदाता ने पीडीएल और करों की कमी को पूरा करने की भी मांग की थी. पिछले महीने आईएमएफ ने कहा था कि पाकिस्तान ने ऋण प्राप्त करने के लिए आवश्यक नीतिगत प्रतिबद्धताओं को पूरा करने की दिशा में 'पर्याप्त प्रगति' की है, जिसे देश को डिफॉल्ट से बचने की आवश्यकता है.


द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय ऋणदाता ने कहा कि डिफॉल्ट से बचने के लिए 6.5 अरब डॉलर के ऋण को अनलॉक करने से पहले पाकिस्तान के पास कुछ और कार्य थे, सरकार पर उन देशों से आश्वासन सुरक्षित करने के लिए दबाव डालना जिन्होंने वित्तपोषण सहायता का वादा किया है.


पाकिस्तान के लिए आईएमएफ के निवासी प्रतिनिधि एस्तेर पेरेज रुइज ने कहा कि कुछ शेष बिंदुओं को बंद करने के बाद एक कर्मचारी-स्तर का समझौता होगा.


यह भी पढ़िएः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी EC को फटकार


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.