COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई दिल्ली.  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि कोई ये समझे कि कोरोना अब शांत हो रहा है तो यह गलतफहमी होगी क्योंकि कोरोना का अपने चरम पर पहुंचना अभी बाकी है. उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि हुबेई प्रदेश और खासकर वुहान को कोरोना संक्रमण से बचाने की लड़ाई और बेहतर करनी होगी. इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए और बड़े प्रयत्न करने होंगे.



 


जेलों के भीतर पहुंचा कोरोना  


कोरोना की मार से घायल चीन के राष्ट्रपति की बातों में या तो डर नज़र आ रहा है या वे डर दिखा रहे हैं. अब जब कोरोना वायरस चीन की जेलों में फ़ैल गया है, शी चिनफिंग ने कहा है कि अभी इस बीमारी का भयानक रूप सामने आना बाकी है.  चीन की चार जेलों में 500 से ज्यादा कैदी संक्रमित पाए गए हैं. यही नहीं राजधानी बीजिंग में भी नए मामलों में तेज बढ़ोतरी नज़र आ रही है. चीन में कोरोना पीड़ितों की संख्या 75 हजार के पार पहुंच गई है वहीं अब तक 2,236 लोग कोरोना की मौत मारे जा चुके हैं. 


कोरोना के खिलाफ उपाय बेहतर करने होंगे


शी चिनफिंग ने शुक्रवार 21 फरवरी को देश की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो के सदस्यों से बात करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ उपाय बेहतर करने होंगे. उन्होंने कहा इसे चेतावनी समझा जाए क्योंकि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में गिरावट के बावजूद अभी इसका चरम पर पहुंचना बाकी है. राष्ट्रपति ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह से प्रभावित हुबेई प्रांत में हालात अभी भी बहुत बुरे हैं.



 


जारी हुआ था अलर्ट 


लगभग तीन हफ्ते पहले चीन में इस बारे में एक अलर्ट जारी हुआ था जिसमें चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञ झोंग ने चेताया था अगले दो हफ्तों के भीतर यह वायरस चरम पर पहुंच सकता है. कोरोना स्टेट हुबेई की 
 राजधानी वुहान में दिसंबर के आखिरी हफ्ते  में वायरस का पहला मामला सामने आया था और तब से लेकर आज तक में कोरोना वुहान से पूरे चीन में पहुँच गया है और तो और पूरी दुनिया में इसने 25 से ज्यादा देशों को प्रभावित किया है. 


ये भी पढ़ें. ट्रम्प ने कहा - मोदी से मीटिंग में अमेरिका ही फर्स्ट रहेगा