इस्लामाबाद: नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने शुक्रवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की निंदा करते हुए कहा कि रविवार को उनकी 'पराजय' होने वाली है, जब निचले सदन में प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होगा.
एक संवाददाता सम्मेलन में, विपक्षी नेता ने कहा कि एक 'अभिमानी और जिद्दी' व्यक्ति की बीमारी का एकमात्र इलाज कानूनी प्रक्रिया के माध्यम से अपनी सरकार को हटाना है - एक अविश्वास प्रस्ताव लाकर.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले शरीफ
शरीफ ने अपनी सरकार को हटाने की धमकी देने वाली 'विदेशी शक्ति' के प्रधानमंत्री के आरोपों का जवाब देते हुए कहा, "मैं धारणाओं पर नहीं बोलता. मैं ठोस सबूत पर बोलता हूं." गुरुवार शाम को खान के राष्ट्र के नाम संबोधन के बारे में बात करते हुए जब उन्होंने 'विदेशी शक्तियों के साथ साजिश' के लिए विपक्ष पर हमला किया, तो शरीफ ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के भाषणों को नहीं सुना, क्योंकि उन्होंने 'अपमानजनक भाषा' का इस्तेमाल किया था. 


शरीफ ने कहा कि चूंकि वह विपक्ष के नेता हैं, इसलिए उन्हें कई स्रोतों से जानकारी मिलती है कि एक महत्वपूर्ण शख्सियत ने क्या कहा है. शाहबाज ने प्रधानमंत्री के लगभग 45 मिनट के लंबे भाषण के जवाब में कहा, "क्या आपको कोई शर्म नहीं है."

ये भी पढ़िए- अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले इमरान खान बोले- मेरी जान को खतरा है

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.