समुद्र के बीच फंसे गोटबाया राजपक्षे देंगे अपना इस्तीफा, 13 जुलाई को छोडेंगे पद
अभयवर्धने ने बैठक में लिए गए निर्णयों को लकर राजपक्षे को पत्र लिखा था. राजपक्षे ने अभयवर्धने के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि वह 13 जुलाई को पद छोड़ देंगे. बता दें प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं.
नई दिल्ली. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपना इस्तीफा देने के लिए तैयार हो गए हैं. राजपक्षे 13 जुलाई को अपना इस्तीफा सौंपेगे. बता दें कि, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने यह ऐलान करते हुए कहा था कि, वे 13 जुलाई तक अपना इस्तीफा सौंप देंगे.
श्रीलंका के राष्ट्रपति ने की पुष्टि
बता दें कि, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमासंघे ने इस बात की पुष्टि की है कि, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को अपना इस्तीफा देने जा रहे हैं. बता दें कि, बीते शनिवार को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति आवास में घुस गए थे.
सर्वदलीय बैठक में हुई थी इस्तीफे की मांग
शनिवार की ही शाम को श्रीलंका की संसद के अध्यक्ष महिंदा यापा अभयवर्धने ने सर्वदलीय नेताओं के साथ एक बैठक की थी जिसके बाद उन्होंने इस्तीफे के लिए गोटबाया राजपक्षे को पत्र लिखा था. पार्टी के नेताओं ने राजपक्षे और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के तत्काल इस्तीफे की मांग की थी.
श्रीलंका के प्रधानमंत्री भी देंगे इस्तीफा
अभयवर्धने ने बैठक में लिए गए निर्णयों को लकर राजपक्षे को पत्र लिखा था. राजपक्षे ने अभयवर्धने के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि वह 13 जुलाई को पद छोड़ देंगे. बता दें प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं.
राष्ट्रपति के आवास में मौजूद हैं प्रदर्शनकारी
बता दें कि हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी श्रीलंका के राष्ट्रपति आवास पर अपना कब्जा जमाए हुए हैं. उनका कहना है कि, वे तब तक राष्ट्रपति आवास को खाली नहीं करेंगे जब तक गोटबाया राजपक्षे अपना इस्तीफा नहीं सौंप देते हैं.
सबसे बुरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है श्रीलंका
बता दें कि, श्रीलंका इस वक्त सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है. श्रीलंका में आर्थिक संकट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो चला है. राजधानी कोलंबो में जनता सड़कों पर उतरी है और बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रही है. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति भवन में घुस गए हैं.
यह भी पढ़ें: Sri Lanka Crisis: भारत ने पहली बार दी प्रतिक्रिया, कहा- जनता के साथ खड़े हैं हम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.