काबुल में घुसे तालिबानी, अफगानी सेना ने किया सरेंडर
काबुल की सीमा में तालिबानी घुस गए हैं. लड़ाकों को सीमा के बाहर रोका गया. इस बीच खबर ये भी है कि अफगानी सेना ने तालिबान के सामने घुटने टेक दिए हैं.
नई दिल्ली: काबुल की सीमा में तालिबानी लड़ाके घुस गए हैं. तालिबानी लड़ाकों को काबुल की सीमा पर रुकने को कहा गया. तालिबान ने कहा कि बिना खून खराबे के काबुल में घुसना चाहते हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है कि काबुल में हर तरफ से तालिबानी घुस चुके हैं. महिलाओं से घरों में ही रहने की अपील की गई है.
सैन्य कमांडर ने किया सरेंडर
अफगानी सेना ने तालिबान के सामने घुटने टेक दिए हैं. मतलब ये कि काबुल में सैन्य कमांडर ने सरेंडर कर दिया है. अफगान सेना के सैन्य कमांडर ने अपने सैनिकों और सैन्य उपकरणों के साथ सरेंडर किया.
अफगान सरकार के मंत्री का बयान
काबुल में तालिबान की एंट्री पर सरकार के मंत्री ने बयान दिया और कहा कि काबुल में शांति के साथ सत्ता का हस्तांतरण होगा. अफगानी जनता की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा. वहीं तालिबान ने एक बयान में कहा कि उनकी काबुल को ‘जबरदस्ती’ अपने कब्जे में लेने की योजना नहीं है.
काबुल की सीमा में तालिबानी
अफगानिस्तान के तीन अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि तालिबान ने राजधानी काबुल के बाहरी इलाकों में रविवार को प्रवेश कर लिया है. चरमपंथियों की देश पर मजबूत होती पकड़ के बीच, घबराए सरकारी कर्मचारी दफ्तरों को छोड़कर भाग निकले. इसी दौरान अमेरिकी दूतावास पर हेलीकॉप्टर आ गए हैं.
काबुल छोड़कर भागे अमेरिकी
अमेरिका अपने राजनयिकों, नागरिकों को निकालने में जुट गया है. काबुल में चिनूक हेलीकॉप्टर से अमेरिकी नागरिकों का रेक्स्यू किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि तालिबान के लड़ाके कलाकान, काराबाग और पघमान जिलों में मौजूद हैं. चरमपंथियों ने इससे पहले जलालाबाद पर कब्जा किया था.
महिलाओं से घरों को लौटने की अपील
काबुल में मौजूदा हालात पर फिल्म डायरेक्टर साहरा करीमी ने वीडियो जारी किया. महिलाओं से तुरंत अपने घरों को वापस लौटने की अपील की है. काबुल में तालिबान के घुसने की खबर के बीच हलचल तेज हो गई है. अमेरिका अपने राजनयिकों, नागरिकों को निकालने में जुट गया है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.