अमेरिका के ड्रोन हमले में मारा गया आतंकी अल-जवाहिरी, 9/11 का था मास्टरमाइंड
आतंकवाद का पर्याय बन चुके अलकायादा चीफ अयमान अल जवाहिरी को रविवार के दिन ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सीआई द्वारा किए गए ड्रोन हमले में मारा गया था. बाइडेन ने कहा कि जवाहिरी ने `अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ हत्या और हिंसा का एक रास्ता तराशा था.
नई दिल्ली. अमेरिका ने अफगानिस्तान में अपने आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत अल कायदा के चीफ और कुख्यात आतंकी अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद इस बात की पुष्टि की है. बता दें कि, आतंकवाद का पर्याय बन चुके अल कायादा चीफ अयमान अल जवाहिरी को रविवार के दिन ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सीआई द्वारा किए गए ड्रोन हमले में मारा गया था.
क्या कहा बाइडेन
सामाचार एजेंसी बीबीसी में छपी खबर के मुताबिक, बाइडेन ने कहा कि जवाहिरी ने "अमेरिकी नागरिकों के खिलाफ हत्या और हिंसा का एक रास्ता तराशा था. अब न्याय मिल गया है और यह आतंकवादी नेता नहीं रहा." अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक जवाहिरी एक सुरक्षित घर की बालकनी में था जब ड्रोन द्वारा उस पर दो मिसाइलें दागी गईं. हालांकि, मौके पर परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ और केवल जवाहिरी मारा गया.
ओसामा की मौत के बाद अलकयदा का चीफ बना था जवाहिरी
बता दें कि, साल 2011 में दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकवादी की मौत के बाद बाद जवाहिरी ने अल कायदा को अपने कंट्रोल में ले लिया था. कई सारी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक अल जवाहिरी और ओसामा बिन लादेन अमेरिका पर किए गए 9/11 हमले के मास्टरमाइंड थे. ओसामा और जवाहिरी अमेरिका के मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल थे.
अमेरिका द्वारा ड्रोन हमले से जवाहिरी को मार गिराने पर तालिबान के एक प्रवक्ता ने अमेरिकी ऑपरेशन को अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का स्पष्ट उल्लंघन बताया. प्रवक्ता ने कहा, "इस तरह की कार्रवाइयां पिछले 20 वर्षों के असफल अनुभवों की पुनरावृत्ति हैं और संयुक्त राज्य अमेरिका, अफगानिस्तान और क्षेत्र के हितों के खिलाफ हैं.
गौरतलब है कि, मिस्र के इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह की स्थापना में मदद करने वाले एक नेत्र सर्जन जवाहिरी ने मई 2011 में बिन लादेन को अमेरिकी सेना द्वारा मारे जाने के बाद अल कायदा का नेतृत्व संभाला था. इससे पहले, जवाहिरी को अक्सर बिन लादेन का दाहिना हाथ और अल कायदा का मुख्य विचारक कहा जाता था.
यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स ने लादेन के रिश्तेदारों से लिए लाखों पाउंड, जानें पूरा मामला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.