नई दिल्ली. क्या आपने कभी सोचा है कि कोई वायरस या ऐसा जीव जिसे आप अपनी आंखों से देख भी नहीं सकते वो दिमाग खा जाए. या फिर किसी आदमी की मौत अमीबा द्वारा दिमाग खाने की वजह से हो सकती है? तो आपको बता दें कि, एक आदमी की अमीबा द्वारा दिमाग खाने की वजह से मौत होने का एक अजीब मामला सामने आया है. मरने वाले व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई बीमारी भी नहीं थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इजराइल का है मामला


इजराइल में एक आदमी की अमीबा द्वारा दिमाग खा जाने की वजह से मौत होने का एक बेहद ही अजीब वाकया सामने आया है. इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि उत्तरी इस्राइल में एक 36 वर्षीय व्यक्ति की ब्रेन-ईटिंग अमीबा से मौत हो गई. 


मस्तिष्क का विनाशकारी संक्रमण


समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया कि जिस व्यक्ति को कोई अंतर्निहित बीमारी नहीं थी, उसकी मृत्यु नेग्लेरियासिस से हुई, जिसे प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (पीएएम) के रूप में भी जाना जाता है, जो मस्तिष्क का एक दुर्लभ, विनाशकारी संक्रमण है. 


इन जगहों पर पाया जाता है ब्रेन ईटिंग अमीबा


इस प्रकार का जानलेवा ब्रेन ईटिंग अमीबा मीठे पानी, पोखर और अन्य स्थिर जल स्रोतों में पाया जाता है. बता दें कि ब्रेन ईटिंग अमीबा की वजह से हुई मौत के संभावित जोखिमों की जांच की जा रही है. दुर्लभ मामले का निदान तिबरियास के पोरिया मेडिकल सेंटर में किया गया था, जो गलील सागर के पास एक उत्तरपूर्वी रिसॉर्ट शहर था और मंत्रालय की केंद्रीय प्रयोगशाला को इसकी सूचना दी गई थी. 


ये हैं इसके लक्षण


मामले की दुर्लभता के कारण नैदानिक नमूना निदान की पुष्टि के लिए यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन को भेजा गया था. पीएएम संक्रमण के प्रारंभिक चरण में, जो नाक के माध्यम से होता है, लक्षणों में गंभीर सिरदर्द, बुखार और उल्टी शामिल हो सकते हैं. जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ता है, लक्षण, जो एक्सपोजर के एक से नौ दिनों के बाद दिखाई देते हैं, आगे चलकर कठोर गर्दन, दौरे या मतिभ्रम में विकसित हो सकते हैं. 



यह भी पढ़ें: पहली बार लैब में बना बिना स्पर्म-एग्स के भ्रूण, पर बच्चे पैदा करना मकसद नहीं


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.