कोरोना कंट्री में मौत का आंकड़ा ढाई हज़ार के पार हुआ
चीन के सरकारी आंकड़ों में कोरोना से मरने वालों की संख्या ढाई हज़ार से अधिक हो गई है. हालांकि ये चीनी सरकारी आंकड़े विश्वासयोग्य नहीं हैं फिर भी इससे ये तो ज़ाहिर ही हो रहा है कि स्थिति नियंत्रण में नहीं है..
नई दिल्ली. चीन की महामारी कोरोना चीन से प्रतिशोध लेती प्रतीत होती है. हो सकता है इसका कारण यही हो कि चीन ने अपने जैविक हथियारों से दुनिया को डराने की जो सोच पाल रखी है और उस दिशा में जो छुपे हुए कदम उसने उठाये हैं, ये उन्हीं का जवाब हो. कोरोना ने चीन के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ अब तक ढाई हज़ार से ज्यादा लोगों को मौत के घाट उतार दिया है.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने जारी किया आंकड़ा
जो आंकड़े आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने जारी किये हैं उसके अनुसार चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,592 हो गई है. हालांकि इन आंकड़ों पर विश्वास नहीं किया जा सकता क्योंकि चीन अब दुनिया भर में कोरोना संबंधित सही आंकड़ों को छुपाने के लिए जाना जाने लगा है.
और एक सौ पचास मौतें हुईं
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार जारी किये जा रहे आंकड़ों के अनुसार हाल में ही डेढ़ सौ कोरोना मौतों के मामले सामने आये हैं और ये सभी मौतें हुबेई में ही हुई हैं. शायद चीन दुनिया को ये संदेश देना चाहता है कि कोरोना के उदगम स्थल हुबेई प्रांत में ही सिर्फ स्थिति नियंत्रण में नहीं है, शेष चीन के सभी प्रदेशों में कोरोना पर नियंत्रण किया जा चुका है.
कोरोना संक्रमण के 409 नए मामले
चीन में कोरोना के नए मामलों से संबंधित आंकड़े भी चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा जारी किये गए
हैं जिनके अनुसार पिछले दिनों कोरोना के ने 409 मरीजों के विभिन्न चीनी अस्पतालों में भर्ती होने की जानकारी सामने आई है और इनमें भी अधिकतर हुबेई प्रांत में ही हैं.
ये भी पढ़ें. डरे हुए जिनपिंग ने डराया दुनिया को, कहा अभी कहर बरपाएगा कोरोना
https://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan/world-news/scared-jin-ping-is-scaring-the-world-saying-the-scariest-face-of-corona-is-yet-to-appear/644393