ट्रम्प को मिलेगा चालीस लाख भारतीयों का समर्थन
अमरीकी राष्ट्रपति की भारत यात्रा उनके लिए कितनी अहम है इसी बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि इस यात्रा के माध्यम से उनको मिलेगा अमेरिका में रहने वाले चालीस लाख भारतीयों का समर्थन जो अगर एक हो कर उनके पक्ष में गया तो अमरीकी राष्ट्रपति के चुनावों में ट्रम्प को फिर कोई माई का लाल भी हरा नहीं सकता..
नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रम्प के स्वागत की बड़ी ज़ोरदार तैयारियां चल रही हैं भारत में. ट्रम्प को वह राजकीय सम्मान प्राप्त होने वाला है जैसा अब तक किसी भी अन्य राष्ट्राध्यक्ष को प्राप्त नहीं हुआ है. इतना ही नहीं भारत में इस यात्रा के बाद अमेरिका में रहने वाले भारतीयों का समर्थन भी ट्रम्प को मिल सकता है. किन्तु यह अमरीका के राष्ट्रपति की समझदारी होगी कि बदले में वह भी भारत के साथ द्विपक्षीय सहयोग और व्यवसाय के लिए हांथ बढाए और हांथ मिलाये, जिसकी पूरी संभावना है.
अमरीकी भारतीयों के समर्थन की आशा
इस भारत दौरे के माध्यम से डोनाल्ड ट्रंप की निगाहें अमेरिकी चुनाव पर टिकी हैं, ये बात सब जानते हैं. और इसमें गलत भी कुछ नहीं. यह तो मैत्री का ही एक कर्तव्य है कि भारत अपने मित्र को लाभ पहुंचाए और मित्र भी अर्थात अमेरिका भी भारत को लाभान्वित करे. यह समझ दोनों देशों में पहले से ही बनी हुई है, इसकी पूरी संभावना है. अमरीका में रहते हैं 40 लाख भारतीय जो ट्रम्प को यदि समर्थन प्रदान करते हैं तो ट्रम्प की जय और विजय दोनों सुनिश्चित हैं.
US के 40 लाख भारतीयों में अधिकाँश NRI
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा से अमेरिका में रह रहे 40 लाख भारतीय समुदाय के लोगों में उनके प्रति स्नेह और प्रेम उपजेगा. राष्ट्रपति पद के चुनाव सर पर हैं अमेरिका में. ऐसे में भारतीय समुदाय का स्नेह-प्रेम डोनाल्ड ट्रम्प के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. वर्तमान में करीब 40 लाख भारतीय समुदाय के लोग अमेरिका में रह रहे हैं जिनमें अधिकाँश एनआरआई हैं. और तो और करीब दो लाख भारतीय छात्र भी अमेरिका में अध्ययन कर रहे हैं. पिछले चुनाव में भी ट्रम्प को भारतीयों का योगदान प्राप्त हुआ था.
दोनों अमरीकी पार्टियों में भारतीयों का महत्व
चाहे वह अमेरिका के रिपब्लिकन पार्टी हो या डेमोक्रेट, भारतीयों का प्रभाव दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. दोनों पार्टियों में भारतीय समुदाय का अच्छा खासा दखल है. महत्वपूर्ण पदों और सेवाओं के अतिरिक्त । भारतीयों की प्रभावकारी भूमिका अमेरिकी प्रशासन में भी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें. कोरोना कंट्री से डरी दुनिया : मानव अस्तित्व पर संकट बन सकता है ये वायरस