Clarks working woman Jill Cornick: ब्रिटेन में लगभग सात दशकों तक क्लार्क्स (Clarks) में काम करने वाली 82 वर्षीय महिला को कुछ दिनों का नोटिस देकर दुकान छोड़कर जाने के लिए कह दिया गया. Metro के अनुसार, जिल कार्निक ने 1956 में ब्लैंडफोर्ड (डोरसेट) में स्टोर में काम करना शुरू किया था, जब वह सिर्फ 14 साल की थीं. इसके बाद वह अगले 68 वर्षों तक हर दिन उसी दुकान पर काम करती रहीं. हालांकि इस सप्ताह, क्लार्क्स द्वारा तत्काल प्रभाव से दुकान बंद करने की घोषणा के बाद उनकी दशकों की सेवा समाप्त हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्निक ने कहा, 'मैंने अपना पूरा जीवन क्लार्क्स को समर्पित कर दिया.' उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी पूरी जिंदगी ब्लैंडफोर्ड में रही है और उन्होंने स्थानीय दुकान में काम किया है, जब से तब वह 14 साल की थीं. BBC के अनुसार, 82 वर्षीय ने कहा, 'मैं वहां रही हूं, वहां काम किया है और अपने बच्चे को वहीं रखा. मेरा बेटा दुकान में प्लेपेन में रहता था और मैं काम करती रहती थी. मुझे यह पसंद था.'


डोरसेट शहर में क्लार्क्स स्टोर सोमवार को बंद हो गया, जिससे कार्निक की सात दशकों की सेवा समाप्त हो गई. मेट्रो के अनुसार, उन्होंने कहा, 'हम सभी को पिछले गुरुवार को बताया गया था कि हम सोमवार को बंद कर रहे हैं. इससे हम सभी को थोड़ा झटका लगा.'


उन्होंने कहा, 'मैंने 1956 में शुरुआत की और तब से उसी दुकान में हूं. मैं अपने आप में अच्छा महसूस कर रही थी और मैं उम्मीद कर रहा थी कि सेवानिवृत्त होने से पहले मैं कुछ और वर्षों तक काम करूंगी. यह सचमुच शर्म की बात है. सोमवार जबरदस्त था, मेरे पास बहुत सारे लोग फूल और चॉकलेट लेकर आये थे. मैंने पिछले कुछ वर्षों में बहुत सारे ग्राहकों की मदद की है और कुछ लोग लगभग रो पड़े थे.'


एक ही परिवार की चार पीढ़ियों...
इसके अलावा, 82 वर्षीय महिला ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है जैसे उन्होंने एक ही परिवार की चार पीढ़ियों को उनके जूते का साइज तय करने में मदद की है. उन्होंने कहा कि उनके पास कई 'अच्छी यादें' हैं और उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अब रिटायर हो सकती हूं.' उन्होंने कहा, 'मुझे नौकरी पसंद थी, यह मेरी जिंदगी थी. मैं वहां दुकान पर वर्षों तक रही और अपने बेटे को वहीं पाला. मैं इसे मिस करूंगी लेकिन मैं अब इसे दोबारा शुरू नहीं करना चाहती.'


Clarks ने क्या कहा?
क्लार्क्स के प्रवक्ता ने कहा, 'हम उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करने में उनके योगदान और प्रतिबद्धता के लिए ब्लैंडफोर्ड फोरम स्टोर टीम के सभी सदस्यों को ईमानदारी से धन्यवाद देते हैं, विशेष रूप से जिल, जिनकी उल्लेखनीय और अभूतपूर्व 68 वर्षों की सेवा और हमारे ग्राहकों के प्रति समर्पण को क्लार्क्स में सभी द्वारा अत्यधिक महत्व दिया जाता है.'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.