भूकंप से सीरिया में मौत के आंकड़े को लेकर संयुक्त राष्ट्र ने किया चौंकाने वाला खुलासा
विवार तक सबसे ज्यादा मौत और घायल होने वाला जिला हारिम है, इसके बाद उत्तर पश्चिमी सीरिया में आफरीन और जेबेल समन हैं. सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार रात एक अपडेट में कहा कि देश में 1,414 लोग मारे गए हैं और 2,349 घायल हुए हैं.
दमिश्कः उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक हफ्ते पहले आए भीषण भूकंप के कारण कुल 4,300 लोगों की मौत और 7,600 के घायल होने की खबर है, संयुक्त राष्ट्र की एक राहत एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मानवीय मामलों के कोऑर्डिनेशन के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा रिपोर्ट की गई टैली में सरकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों की स्थिति शामिल नहीं है.
इस जिले में सबसे ज्यादा तबाही
एजेंसी ने कहा कि रविवार तक सबसे ज्यादा मौत और घायल होने वाला जिला हारिम है, इसके बाद उत्तर पश्चिमी सीरिया में आफरीन और जेबेल समन हैं. सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार रात एक अपडेट में कहा कि देश में 1,414 लोग मारे गए हैं और 2,349 घायल हुए हैं.
इस बीच, सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के नवीनतम आंकड़ों से पता चला है कि भूकंप ने सरकार और विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में लगभग 5,329 लोगों की जान ले ली है.
ये भी पढ़ेंः एक साल में 10 से अधिक बार हमारी सीमा में घुसा अमेरिकी जासूसी गुब्बाराः चीन
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के चीफ डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयससिस ने सीरिया को 110 टन मेडिकल सप्लाई देने की घोषणा की है.भूकंप प्रभावित शहरों में बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर्स के खिलाफ जांच की गई, जिसके बाद तुर्किये 113 बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर्स को गिरफ्तार किया गया है.तुर्किये में 31,643 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.