US Elections 2022: मध्यावधि चुनाव में इन भारतीय अमेरिकियों का दबदबा, जानिए कौन जीते
अमेरिका में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के चार भारतीय-अमेरिकी नेता बुधवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित हुए और कई अन्य ने देशभर में मध्यावधि चुनाव में प्रांतीय विधानमंडलों के लिए जीत हासिल की. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित भारतीय मूल के नेताओं में राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमिला जयपाल शामिल हैं.
नई दिल्लीः अमेरिका में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी के चार भारतीय-अमेरिकी नेता बुधवार को अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित हुए और कई अन्य ने देशभर में मध्यावधि चुनाव में प्रांतीय विधानमंडलों के लिए जीत हासिल की. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित भारतीय मूल के नेताओं में राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना और प्रमिला जयपाल शामिल हैं.
श्री थानेदार ने जीता चुनाव
भारतीय-अमेरिकी उद्यमी से नेता बने और डेमोक्रेटिक पार्टी से संबंधित श्री थानेदार रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार मार्टेल बिविंग्स को मात देते हुए मिशिगन से कांग्रेस (संसद) का चुनाव जीतने वाले पहले भारतीय अमेरिकी बने. थानेदार (67 वर्ष) वर्तमान में मिशिगन हाउस में तीसरे जिले का प्रतिनिधित्व करते हैं.
इलिनॉइस के आठवें कांग्रेस जिले में 49 वर्षीय राजा कृष्णमूर्ति लगातार चौथे कार्यकाल के लिए फिर से निर्वाचित हुए. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार क्रिस डार्गिस को हराया.
प्रमिला जयपाल ने दर्ज की जीत
सिलिकॉन वैली में भारतीय-अमेरिकी रो खन्ना (46) ने कैलिफोर्निया के 17वें कांग्रेस जिले में रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार रितेश टंडन को हराया. प्रतिनिधिसभा में एकमात्र भारतीय-अमेरिकी महिला सांसद, चेन्नई में जन्मी प्रमिला जयपाल ने वाशिंगटन प्रांत के 7वें कांग्रेस जिले में अपने प्रतिद्वंद्वी क्लिफ मून को हराया.
प्रांतीय विधानमंडलों में भी जीते भारतीय अमेरिकी
खन्ना, कृष्णमूर्ति और जयपाल लगातार चौथे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़ रहे थे. भारतीय-अमेरिकी नेताओं में सबसे वरिष्ठ अमी बेरा (57) कैलिफोर्निया के 7वें कांग्रेस जिले से प्रतिनिधि सभा में छठे कार्यकाल के लिए चुनाव लड़े हैं. चुनाव परिणाम की घोषणा होनी अभी बाकी है. भारतीय-अमेरिकी उम्मीदवारों ने प्रांतीय विधानमंडलों में भी सीटों पर कब्जा जमाया.
मैरीलैंड में अरुणा मिलर ने लेफ्टिनेंट गवर्नर की दौड़ जीतने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी नेता बनकर इतिहास रचा. हालांकि, भारतीय-अमेरिकी संदीप श्रीवास्तव टेक्सास के तीसरे कांग्रेस जिले से कॉलिन काउंटी के पूर्व न्यायाधीश कीथ सेल्फ से हार गए.
यह भी पढ़िएः 18 साल में पहली बार छंटनी, 11000 स्टाफ को निकालेगा फेसबुक, दी जाएगी 4 महीने की सैलरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.