नई दिल्ली: US President Donald Trump Salary: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है. डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. अब कई लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप बतौर राष्ट्रपति कितनी सैलरी पाने वाले हैं? आइए जानते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति को कितनी सैलरी मिलती है, क्या सुविधाएं मिलती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति को मिलती है इतनी सैलरी
अमेरिका के राष्ट्रपति की सैलरी 4 लाख डॉलर यानी सालाना 3.36 करोड़ रुपये है. खर्चे के लिए 50 हजार डॉलर यानी 42 लाख रुपये दिए जाते हैं. पहली बार व्हाइट हाउस में एंट्री लेते ही एक लाख डॉलर यानी करीब 84 लाख रुपये मिलते हैं, ताकि घर की सजावट की जा सके. राष्ट्रपति को मनोरंजन करने, स्टाफ रखने और रसोइया रखने के लिए सालाना 19,000 डॉलर यानी करीब 60 लाख रुपये दिए जाते हैं. 


 व्हाइट हाउस का कितना किराया?
अमेरिका के राष्ट्रपति को वॉशिंगटन डीसी में रहने के लिए व्हाइट हाउस मिलता है, जो राष्ट्रपति का आधिकारिक निवास और दफ्तर है. राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में रहने के लिए किसी तरह का किराया नहीं चुकाना होता. 


ये वाहन और हेलीकॉप्टर मिलेगा
डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद एक लिमोजिन कार, एयर फोर्स वन नाम का एक हवाई जहाज और एक मरीन हेलीकॉप्टर दिया जाएगा. लिमोजिन कार दुनिया की लग्जरी गाड़ियों में से एक है.


डोनाल्ड ट्रंप के पास इतनी संपत्ति
फोर्ब्स बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट बताती है कि डोनाल्ड ट्रंप के पास 6.6 अरब डॉलर यानी करीब 55 हजार 590 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति है. जबकि ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट कहती है कि ट्रंप की नेटवर्थ नवंबर 2024 में 7.7 अरब डॉलर यानी 64,855 करोड़ रुपये के करीब थी. अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया में 533 वें नंबर के अमीर शख्स हैं. 


ये भी पढ़ें- US Election Result: हार कर जीतने वाला बाजीगर... 4 साल पहले बुरी तरह हारे ट्रंप ने कैसे पलटी बाजी?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.