China की चालबाजी और लुकाशेंको की लुकाछिपी
शातिर चीनी दिमाग ने रूस के घर में घुस कर रूस के अभिन्न मित्र बेलारूस को रूस से तोड़ लिया है..अमेरिका के विरुद्ध जिस रूस को अपने पाले में करने में लगा है चीन, उसी रूस के खिलाफ शातिर चालें भी चल रहा है..
नई दिल्ली. रूस को चीन की ये हरकत सरासर नागवार गुजरी है. ऐसे में रूस की ये समझ में ये बात भी आई है कि भारत पर भरोसा किया जा सकता है किन्तु चीन पर कदापि नहीं. चीन ने रूस के खिलाफ भी साजिश करके एक बात सिद्ध कर दी है कि चीन जिससे दोस्ती करता है उसको ही ठगता है, चाहे वो अमेरिका हो, भारत हो, इटली हो, कनाडा हो, पाकिस्तान हो या नेपाल हो.
पुतिन को लगा है बड़ा झटका
रूसी राष्ट्रपति पुतिन को झटका चीन से तो लगा ही है परन्तु बड़ा झटका उसको बेलारूस से लगा है. रूसी राष्ट्रपति बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको की मदद करने में लगे हुए थे और उनको जन-विद्रोह से बचाने की कोशिश कर रहे थे. परन्तु इन्हीं लुकाशेंको जी ने पुतिन को ऐसा झटका दिया है कि अब भविष्य में उनके लिए किसी पर भरोसा करना आसान नहीं होगा.
लुकाशेंको ने दिया पुतिन को धोखा
बेलारूस के राष्ट्रपति लुकाशेंको ने रूस के साथ लुकाछिपी का खेल बड़ी कामयाबी से खेला. अपने देश में जनविद्रोह से अपनेआप को बचाने के लिए लुकाशेंको रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मदद लेते रहे और उधर चुपचाप चीन से डील कर ली. कुछ समय पहले रूस ने निजी और आपसी कारणों से बेलारूस को कर्जा देने से मना कर दिया था तो बेलारूस ने चीन के साथ अच्छे संबन्धों को ताक पर रख कर चीन से कर्जा ले लिया और इस बात की कोई परवाह नहीं की कि रूस को बुरा लगेगा.
रूसी देशों में रिश्ते हुए खराब
दोनों रूसी देशों के रिश्ते खराब होने लगे हैं. जब रूस ने बेलारूस को कर्ज देने में असमर्थता प्रकट की थी तो बेलारूस के वित्त मंत्री माकसिम येरमलोविच ने चुपचाप चीन से बात की और चाइना डिवलपमेंट बैंक से 50 करोड़ डॉलर का ऋण ले लिया. बात और भी गंभीर हो गई जब बेलारूस ने रूस को ये संदेश भी दे दिया कि बेलारूस को मास्को के पैसे की कोई आवश्यकता नहीं है.
ये भी पढ़ें:शी जिनपिंग तो है ही दुनिया का जोकर, जोकर कहने पर जिनपिंग ने जेल भेजा
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में.
डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link -
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link -
https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234