चलती ट्रेन में महिला को जिंदा जलाया, टकटकी लगाकर देखता रहा हमलावर, अमेरिका के इस शहर का मामला
Crime News: सबवे में पैट्रोलिंग कर रहे अधिकारियों ने धुएं और आग के साथ महिला को जलते हुए देखा, उन्होंने बड़ी फुती से आग तो बुझाई, लेकिन महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली: Crime News: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से एक बेहद भयानक घटना सामने आई है. बता दें कि यहां रविवार 22 दिसंबर 2024 की सुबह सबवे में ट्रेन के अंदर सो रही एक महिला को जिंदा जला दिया गया. न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट की कमिश्नर जेसिका टीस ने इस हमले को अबतक के सबसे विकृत अपराधों में से एक करार दिया है. हादसे ने पीड़िता की जान तो ली ही साथ ही अन्य यात्रियों को भी दहशत में डाल दिया.
चलती ट्रेन में महिला को जलाया
'न्यूयॉर्क पोस्ट' के मुताबिक यह घटना सुबह साढ़े सात बजे की है. ट्रेन स्टेशन पर खड़ी थी. तभी ट्रेन के आखिरी डिब्बे में शांतिपूर्वक बैठी महिला के पास एक व्यक्ति पहुंचा और उसने लाइटर से महिला के कपड़ों में आग लगा दी. कमिश्नर टीस ने एक प्रेस कांफ्रेस में बताया,' हमलावर ने बड़े शांत तरीके से महिला के पास जाकर उसके कपड़ों में आग लगा दी, जो कुछ ही सेकंड में बुरी तरह जलने लगी.'
सबवे में पैट्रोलिंग कर रहे अधिकारियों ने धुएं और आग के साथ महिला को जलते हुए देखा, उन्होंने बड़ी फुती से आग तो बुझाई, लेकिन महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें हमला करने वाला शख्स महिला को जलते हुए देख रहा है.
नागरिकों की सूझबूझ से पकड़ा गया
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकला, लेकिन अधिकारियों और सतर्क नागरिकों की सूझबूझ से उसे जल्द पकड़ लिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर ट्रेन में यात्रा करते हुए पकड़ा गया. उसे घटना के दौरान पहने हुई पैंट और ग्रे हुडी में देखा गया. टीस ने जनता के सर्तक होने के लिए आभार जताया.
प्रवासी है हमलावर
'BBC' की रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट के जोसेफ गुलोटा का कहना है कि हमलावर की पहचान ग्वाटेमाला से के एक प्रवासी के रूप में हुई है. वह साल 2018 में अमेरिका आया था. उन्होंने कहा कि जासूस अभी तक पता लगा रहे हैं कि हमले के दौरान महिला ट्रेन के अंदर सो रही थी या नहीं, हालांकि महिला मॉशनलेस थी और उनके हावभाव नजर नहीं आ रहे था. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह सो रही थी.
ये भी पढ़ें- नए साल में 'नई बीजेपी'... राष्ट्रीय अध्यक्ष ही नहीं, 2025 में बदले जाएंगे कई और चेहरे भी!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.