दुनिया में भारत की रैंकिंग सुधरी, 45वें नंबर पर पहुंचाने में इन 10 राज्यों ने निभाई अहम भूमिका
World Intellectual Property Day 2022: चीन दुनिया के 45 प्रतिशत पेटेंट फाइल करता है, जब इस मामले में भारत 2 प्रतिशत से भी कम है. जानिए भारत के सबसे ज्यादा Innovative राज्य कौन-कौन से हैं.
नई दिल्ली: दुनिया भर में नवाचार और रचनामकता को बढ़ावा देने और इस बारे में जागरूकता फैलाने के लिए लिए हर साल 26 अप्रैल को विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (World Intellectual Property Day) मनाया जाता है. पिछले कुछ सालों में नवाचारों के मामले में भारत का प्रदर्शन बेहतर तो हुआ है लेकिन दुनिया के विकसित देशों से अभी भी बहुत पीछे है. तो आईए जानते हैं कि नवाचारों की दुनिया में भारत का क्या स्थान है?
Global Innovation Index में भारत 45 वें नंबर पर
किसी भी देश में नवाचार (innovation) को मापने के लिए World Intellectual Property organisation (WIPO) रैकिंग जारी करता है. Innovation के मामले में अव्वल 5 देशों के नाम हैं- स्विटजरलैंड, स्वीडन, यूएसए, यूके और दक्षिण कोरिया हैं.
Global Innovation Index 2021 में भारत का मौजूदा स्थान 45वां है जो कि साल 2015-16 में 81वें नंबर था. इस बीच भारत ने अपनी रैंकिग 35 स्थान सुधार ली है.
वहीं अगर आय के आधार पर Innovation Economy के पैमाने पर भारत Low Middle Income Group में आता है. इस वर्ग में नवाचार में अव्वल तीन देशों में भारत का स्थान दूसरा है. पहले नंबर पर वियतनाम और तीसरे नंबर पर यूक्रेन इस सूची में शामिल हैं.
पेटेंट मिलने में पांच गुना की बढ़ोतरी
साल 2014-15 में भारत 42763 पेटेंट के लिए आवेदन करता था, 8 साल बाद साल 2021-22 में इसकी संख्या 50 प्रतिशत बढ़कर 66400 हो गई. मगर सबसे चौंकाने वाला आकड़ें पेटेंट स्वीकृत होने का है. साल 2014-15 में भारत को 5978 पेटेंट मिले थे जो कि साल 2021-22 तक आते आते 30,074 हो गए हैं. यानि पेटेंट मिलने में पिछले 8 सालों में भारत 5 गुना वृद्धि हुई है, मगर अभी भी दुनिया के विकसित देशों के मुकाबले भारत का प्रदर्शन बहुत कमजोर हैं.
पेटेंट फाईल करने में चीन का हिस्सा 45%, भारत 2 प्रतिशत से भी कम
साल 2020 में दुनिया में कुल 32,76,700 पेटेंट के लिए आवेदन किया गया था. कुल आवेदनों के का 45% से ज्यादा चीन से आए थे. जबकि दूसरे नंबर पर अमेरिका (18.2 %) का है. चीन के बढ़ती ताकत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक दशक पहले साल 2010 में चीन की पेटेंट आवेदन दुनिया के 19 प्रतिशत थे जो कि दुगने से ज्यादा बढ़कर 45.7 प्रतिशत हो गए हैं.
दक्षिण भारत के 4 राज्य हैं भारत के Top Innovator
भारत का लक्ष्य है कि वो जल्द जल्द से दुनिया के 25 बेहतरीन innovator देशों में शामिल हो. इसके लिए नीति आयोग ने राज्यों में भी प्रतिस्पर्धा के लिए India Innovation Index शुरू किया है. नवाचार इंडेक्स में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अव्वल पांच राज्यों के नाम हैं- कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडू,तेलंगाना और केरल. गौरतलब है कि दक्षिण भारत के 4 राज्य इस सूची में शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें- ट्विटर के मालिक बने एलन मस्क, 44 अरब डॉलर में कंपनी को खरीदा, यहां जानें सबकुछ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.