दुनिया की दादी: सबसे बूढ़ी गोरिल्ला ने मनाया बर्थडे, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है उम्र
क्या आपने दुनिया की सबसे बूढ़ी गोरिल्ला से मुलाकात की है? तो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने वाली इस महिला गोरिल्ला ने अपना 65वां जन्मदिन कुछ इस अंदाज में मनाया.
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बूढ़ी गोरिल्ला ने केक के साथ अपना 65वां जन्मदिन जिस अंदाज में मनाया वो पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. 13 अप्रैल 2022 को जर्मनी के बर्लिन चिड़ियाघर में सबसे बूढ़ी दादी गोरिल्ला फतौ ने फलों से बनाए हुए चावल के केक के साथ अपना बर्थडे मनाया.
दुनिया की सबसे उम्रदराज दादी गोरिल्ला
पश्चिमी तराई की ये दादी गोरिल्ला दुनिया की सबसे बूढ़ी गोरिल्ला है, इसका नाम फतौ (Fatou) है. फतौ के जन्मदिन पर चिड़ियाघर में उसके लिए खास इंतजाम किए गए थे. उसके लिए एक शानदार केक बनवाया गया था, जिसके साथ उसकी फोटो भी सामने आई है. बर्लिन चिड़ियाघर में अपना जन्मदिन मनाने वाली सबसे बूढ़ी इस गोरिल्ला के बारे में चिड़ियाघर की तरफ से सोशल मीडिया पर जानकारी साझा की गई.
चिड़ियाघर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमारी गोरिल्ला महिला आज अपना 65वां जन्मदिन मना रही है, जिससे वह दुनिया की सबसे उम्रदराज गोरिल्ला बन गई है.'
चिड़ियाघर ने आगे बताया कि 'पारंपरिक जन्मदिन का केक इस साल भी गायब नहीं हो सकता है. जन्मदिन का भोजन हमेशा फतौ के लिए बहुत खास होता है.' पोस्ट में शामिल तस्वीरों में इस महिला गोरिल्ला को "65" नंबर बनाने के लिए जामुन और फलों से सजाए गए केक का आनंद लेते हुए दिखाया गया है.
वर्ष 1959 में बर्लिन पहुंची थी ये गोरिल्ला
जानकारी के मुताबिक दुनिया की सबसे बूढ़ी गोरिल्ला फतौ वर्ष 1959 में 'असामान्य परिस्थितियों' बर्लिन पहुंची थी. बता दें, इस गोरिल्ला फतौ को यूरोप ले जाया गया था, इसका फ्रांस से भी बड़ा कनेक्शन है. महज दो साल की उम्र में ये यूरोप गई थी. उसके बाद वो जर्मनी के बर्लिन आई थी.
1956 में पैदा हुए एक गोरिल्ला, ट्रुडी की मृत्यु के बाद वर्ष 2019 में फतौ को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा "कैद में सबसे पुराना जीवित गोरिल्ला" नामित किया गया था. गिनीज में नोट किया गया है कि आमतौर कैद में गोरिल्ला 50 साल तक जीवित रहते हैं.
इसे भी पढ़ें- धरती पर हमला करवा देगी नासा की ये बड़ी गलती, अंतरिक्ष में भेजने जा रहा पृथ्वी की लोकेशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.