ये है दुनिया का सबसे बूढ़ा डॉग, जानें इसकी लंबी उम्र का राज
क्या आप दुनिया के सबसे बूढ़े कुत्ते को जानते हैं? इसकी उम्र 21 साल है, चिहुआहुआ (Chihuahua) की मालकिन गिसेला शोर (Gisela Shore) ने अपने डॉगी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी साझा की है. ये दुनिया का सबसे उम्रदराज जीवित कुत्ता है.
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बूढ़े कुत्ते की मालकिन ने अपने डॉगी के लंबे जीवन के पीछे का रहस्य साझा करते हुए ये बताया कि वो अच्छे जीन, स्वस्थ आहार, दैनिक व्यायाम और प्यार का नतीजा है. आपको बता दें, 9 जनवरी को 55 वर्षीय गिसेला शोर (Gisela Shore) ने अपने कुत्ते का 21वां जन्मदिन मनाया.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने कर दी ये पुष्टि
ग्रीनक्रेस, फ्लोरिडा की 55 वर्षीय गिसेला शोर ने 9 जनवरी को अपने चिहुआहुआ टोबीकीथ का 21वां जन्मदिन मनाया. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने पुष्टि की कि कुछ महीने बाद 16 मार्च को वह दुनिया का सबसे उम्रदराज जीवित कुत्ता है.
गिसेला ने बताया कि मेरे पशु चिकित्सक मुझे बताते हैं कि आनुवंशिक रूप से, वह सिर्फ पूर्णता है. अपने डॉगी के बेहतर स्वास्थ्य का श्रेय आहार, व्यायाम और 'बहुत प्यार' को दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 'हमारे पास इस घर की दूसरी मंजिल है, और वह उन सीढ़ियों से दिन में 30 बार ऊपर और नीचे शायद करता है.' उसने खान-पान के बारे में कहा, 'उसके आहार में सब्जियां, चावल और चिकन शामिल हैं.
सुबह साढ़े 6 बजे उठता है ये कुत्ता
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, 'एक सामान्य दिन में टोबीकीथ सुबह 6:30 बजे उठता है और दिन का अपना पहला नाश्ता प्राप्त करने से पहले अपनी पहली वॉक करता है. उसे मीठा खाने की इजाजत नहीं है, लेकिन उसका पसंदीदा नाश्ता टर्की का एक टुकड़ा (slice of turkey) है.'
जब वह घर के आसपास नहीं चल रहा होता है, तो वह अपने मालिक के वर्कस्टेशन के बगल में छोटी सैर का आनंद लेते हुए अपना दिन बिताता है. गिसेला शोर ने बताया कि '2021 में अपने 20 वें जन्मदिन के बाद से दुनिया का सबसे पुराना कुत्ता होने की उम्मीद थी, क्योंकि चिहुआहुआ का औसत जीवनकाल 12 से 18 वर्ष है.
बता दें, टोबीकीथ पिछले दो दशकों से शोर के साथ रह रहा है, जब उसने उसे कुछ महीने की उम्र में स्थानीय पशु आश्रय से गोद लिया था. टोबीकीथ दो कुत्तों के साथ एक घर साझा करता है. लूना (सात वर्षीय अमेरिकी बुलडॉग) और लालम (तीन वर्षीय चीनी क्रेस्टेड)
इसे भी पढ़ें- नशेड़ी फौजी ने बुरी आदत छोड़ने के लिए बनाई थी ये ड्रिंक, और नाम दे दिया कोका कोला
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.