Jaipur: जयपुर में नगर निगम ग्रेटर आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने वार्ड-28 में जाकर आमजन की समस्याएं सुना. वार्ड-28 का दौरा करते हुए मेयर ने आमजन की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को  समस्याओं का निस्तारण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए. मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर इस दौरान एक बुजुर्ग दंपत्ति के आवास पर भी पहुंची और उनकी पट्टे नहीं मिलने की समस्या के बारे में पूछा बुजुर्ग दंपत्ति की पीड़ा सुनकर मेयर सौम्या ने अधिकारियों को उनके आवास का टाइटल देखकर मामले का निस्तारण करने के  निर्देश दिए. इसके अलावा वार्ड के दौरे के दौरान डस्टबिन नहीं रखने, प्लास्टिक की थैलियों में सामान देने की तस्वीरें भी नजर आई, जिस पर मेयर ने मौके पर ही प्लास्टिक को जब्त कर दुकानदारों से प्लास्टिक बैग में सामान नहीं देने की शपथ दिलाई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेयर ने कहा कि वार्ड में दौरे के दौरान दिन में लाइटें जलती हुई मिली, बिना अनुमति के केबलों का जाल बिछा हुआ हैं, जिससे नगर निगम के राजस्व को नुकसान हो रहा हैं, जगह-जगह होर्डिंग्स-पोस्टर लगे होने से शहर को बदरंग किया जा रहा हैं, जिसके लिए नगर निगम ग्रेटर एक अभियान चला रहा है. वार्डवासियों ने सबसे ज्यादा खराब सडकों, सीवरेज की समस्या और बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से अवगत कराया, वहीं प्रशासन शहरों के संग  अभियान के तहत पट्टा नहीं मिलने की शिकायत भी वार्डवासियों ने मेयर के सामने रखी.


यह भी पढ़ें - IAS Tina Dabi के पहले पति Athar Aamir Khan ने डाली इंस्टाग्राम में नई फोटो, लड़कियां बोली Wow