सोनीपत/ राजेश खत्री : सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर किसान हजारों की संख्या में कृषि कानून को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।किसानों की भारी संख्या के चलते अब रोटियां बनाने के लिए मशीनें भी मंगवा ली गई है।एक खास तरह की मशीन एक घंटे में 900 रोटियां तैयार कर रही है।जबकि इस तरह की कई मशीनें मंगवाए जाने की तैयारी की जा रही है।किसानों ने बताया कि लगातार लंगर चलाने के लिए इस तरह की मशीनों की जरूरत पड़ेगी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान साधु सिंह ने बताया कि उनके किसान भाई लगातार रोटियां बनाने में लगे हुए थे, लेकिन कहीं न कहीं लंगर तैयार में होने में देरी के चलते कुछ दिक्कत आ रही थी।अब मशीनें आने से उनका काम आसान हो जाएगा।


बता दे कि अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर हजारों की संख्या में किसान डटे हुए हैं,किसानों को चिंता है कि नए कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की व्यवस्था खत्म हो सकती है। पंजाब और हरियाणा के किसान ही इन तीन नए कानूनों का विरोध इसलिए भी कर रहे हैं।सरकार के साथ पहले दौर की बातचीत विफल होने के बाद किसानों ने आंदोलन जारी रखने की बात कही है। दूसरी ओर सरकार भी एक्टिव नजर आ रही है।