Trupati Mandir News: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू आज तिरुपति के लिए रवाना होंगे. वह यहां मंदिर में भगदड़ के दौरान घायल हुए लोगों से मिलेंगे. तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में बुधवार रात भगदड़ मचने से करीब छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. यह भगदड़ उस समय मची, जब वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए सैकड़ों श्रद्धालु टिकट लेने की कोशिश कर रहे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों ने बताया कि नायडू दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल और श्री वेंकटेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसवीआईएमएस) अस्पताल जाएंगे, जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री घटना को लेकर कार्यकारी अधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक भी करेंगे.


CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मानवता की मिसाल की पेश, किया कुछ ऐसा कि....


तिरुपति के जिलाधिकारी एस वेंकटेश्वर ने बुधवार को मीडिया को बताया कि भगदड़ में जिन छह श्रद्धालुओं की जान गई, उनमें पांच महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जान गंवाने वाला एक व्यक्ति तमिलनाडु के सलेम और अन्य मृतक आंध्र प्रदेश के नर्सीपटनम से थे. जिलाधिकारी के अनुसार, यह घटना शहर में एमजीएम स्कूल के पास बैरागी पट्टेदा में हुई. देशभर से सैकड़ों श्रद्धालु 10 जनवरी से शुरू होने वाले 10 दिवसीय वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए यहां आए हैं.


चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'तिरुपति में वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए प्रयास करते समय विष्णु निवासम के पास भगदड़ में कुछ श्रद्धालुओं की मौत होने की घटना से मैं बहुत दुखी हूं.' तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार रात तिरुपति में हुई भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत पर दुख जताया. रेड्डी ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आंध्र प्रदेश सरकार से घायलों को बेहतर उपचार प्रदान करने का आग्रह किया.


(भाषा)


WATCH LIVE TV