Chandigarh News: चंडीगढ़ में प्रशासक के एडवाइजर (Administrator Advisor) का पद 1 नवंबर से खाली पड़ा है.  इसके लिए कई अधिकारियों का नाम सामने आ रहा है. वहीं, गुरुवार को सबसे ज्यादा चर्चा अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और यूनियन टेरिटरी कैडर (AGMUT) के वरिष्ठ IAS पुडुचेरी के मौजूदा सचिव राजीव वर्मा का नाम चर्चाओं में है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 Naina Devi: शक्तिपीठ श्री नैनादेवी की ऊंची पहाड़ियों में झमाझम बारिश से तापमान में आई गिरावट


यह भी कहा जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के चंडीगढ़ दौरे से पहले इन नामों पर मुहर लगा दी जाएगी.  बता दें, 5 राज्यों में चुनाव को लेकर मंत्रियों की व्यस्तता के कारण चंडीगढ़ के एडवाइजर का नाम अब तक फाइनल होने में देरी हो रही है. 


वहीं, राजीव वर्मा के अलावा कई और भी कई अधिकारियों के नाम की चर्चा हो रही है.  इसमें अरुणाचल प्रदेश के दो अधिकारी भी शामिल हैं. 1989 बैच के IAS चीफ सेक्रेटरी धर्मेंद्र और शरद चौहान का नाम भी सामने आ रहा है. इनके अलावा गोवा के चीफ सेक्रेटरी 1991 बैच के IAS पुनीत गोयल और जम्मू कश्मीर में तैनात 1993 बैच के IAS प्रशांत गोयल का नाम भी रेस में है. 


Himachal Assembly: 19 से 23 दिसंबर तक होगा हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र, तैयारियां शुरू


जानकारी के लिए बता दें, दिसंबर के पहले सप्ताह में अमित शाह चंडीगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं. जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. वहीं, कुछ दिनों में उनके दौरे की तारीख तय कर दी जाएगी. बता दें, अमित शाह अपने दौरे पर  चंडीगढ़ एयरफोर्स हेरिटेज सेंटर बिल्डिंग में 88 करोड़ की लागत से तैयार देश के पहले सेंटर फॉर साइबर ऑपरेशन एंड सिक्योरिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा और भी कई चीजों का उद्घाटन करेंगे.