Chandigarh Weather Update: चंडीगढ़ में रात से हो रही बारिश, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग
Chandigarh Weather Forecast: मौसम विभाग द्वारा चंडीगढ़ के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Chandigarh IMD Weather Forecast Update news in Hindi: चंडीगढ़ शहर पर आज यानी शुक्रवार को बादलों का साया बना हुआ और ऐसे में कई इलाकों में रात से ही हल्की बारिश हा रही है. ऐसे में मौसम विभाग द्वारा चंडीगढ़ के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक शहर में आज, कल और 30 जुलाई को बादल का साया बना रहेगा और हल्की बारिश भी हो सकती है. इस दौरान मोहाली और पंचकूला में भी 3 दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. (Chandigarh IMD Weather Forecast Update news in Hindi)
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में मौसम विभाग द्वारा पंजाब में भी येलो अलर्ट जारी किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी बारिश नहीं हुई थी. हालांकि आज बारिश होने के आसार हैं और कई जगहों पर तो सुबह से ही बूंदाबांदी हो रही है.
हल्की बारिश के साथ चंडीगढ़ के तापमान में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिली है और इसके साथ ही शहर का तापमान तकरीबन करीब 27.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पिछले 2 दिन से शहर में बारिश नहीं हुई थी लिहाज़ा तापमान में तकरीबन 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. इतना ही नहीं बल्कि दिन में उमस भी बढ़ती जा रही थी.
बता दें कि 8 जुलाई से 10 जुलाई के बीच हुई बरसात से जो शहर को नुकसान हुआ था फिलहाल प्रशासन द्वारा लगभग सभी सड़कों की मरम्मत करा दी गई है, पर फिर भी अभी कई हैं, जिनकी मरम्मत का जारी है.
हाल ही में 25 जुलाई को नगर निगम की बैठक में भी यह मुद्दा उठाया गया था और चीफ इंजीनियर द्वारा जवाब दिया गया था कि सड़क के धंसने के कारण सीवरेज लाइन और स्टॉर्म लाइन नुकसाने गए हैं और कई पाइप लाइन टूट भी गई हैं. उन्होंने आगे बताया था कि फिलहाल मरम्मत का काम चल रहा है और जल्द ही काम मुकम्मल कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी