Chandigarh JBT recruitment 2024: योग्य उम्मीदवार 396 रिक्त पद के लिए 24 जनवरी 2024 से आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर 19 फरवरी, 2024 (शाम 5.00 बजे तक) तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 396 जूनियर बेसिक शिक्षक पदों को 9,300-34,800 रुपये + ग्रेड पे 4,200 रुपये (लेवल 5) के वेतन के साथ भरना है. भर्ती परीक्षा की तारीख उचित समय पर विभाग की वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पात्रता मापदंड(Eligibility Criteria)
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 21 से 37 वर्ष के बीच में ही होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नियमों के आधार पर आयु सीमा में छूट दी गई है. 


शैक्षिक योग्यता(Educational qualification)
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए और एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त कम से कम 2 वर्ष की अवधि का प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा. साथी ही एनसीटीई द्वारा बनाए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित केंद्रीय पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए. 


आवेदन शुल्क(Application Fee)
सभी वर्ग के उम्मीदवारों (एससी उम्मीदवारों को छोड़कर) के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है और एससी वर्ग के उम्मीदवारों से 500 रुपये शुल्क लिया जाएगा.


चयन प्रक्रिया(Selection Process)
लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी और मेरिट सूची के आधार पर उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा. जिसके बाद उम्मीदवारों को इसके आधार पर चुना जाएगा.   


प्रश्नों की कुल संख्या : 150
कुल मार्क: 150
समय : 2 घंटे 30 मिनट


General Awareness     15 questions
Reasoning Ability   15 questions
Arithmetic and Numerical Ability 15 questions
Teaching Aptitude 15 questions
Information and Communication Technology (ICT) 15 questions
*Test of English language and comprehension 10 questions
*Test of Punjabi Language and Comprehension 10 questions
*Test of Hindi language and understanding 10 questions
*Mathematics 15 questions
*General Science 15 questions
*Social Science 15 questions