Lok Sabha Election Results 2024: पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने 2024 में अपने जन्मस्थान चंडीगढ़ से चुनाव लड़े, जहां से उन्होंने चार दशक पहले एनएसयूआई के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. आज यानी, 4 जून को आए लोक सभा चुनाव 2024 के परिणामों में मनीष ने भरी मतों से जीत हासिल की है. उनका मुकाबला BJP के संजय टंडन के साथ था. मनीष को 216657  वोट मिले.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं मनीष तिवारी?
- तिवारी का जन्म एक पूर्व सांसद स्वर्गीय विश्वनाथ तिवारी और उनकी मां डॉ. अमृत कौर के घर हुआ था. ऑपरेशन ब्लूस्टार से कुछ महीने पहले उनके पिता वीएन तिवारी की अप्रैल 1984 में चंडीगढ़ में टहलते समय आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. तिवारी ने पंजाब विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में बीए की डिग्री प्राप्त की है और 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई की है.


-तिवारी ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है और बाद में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री के रूप में भी काम किया है. अपने राजनीतिक जीवन के दौरान, उन्होंने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव की भूमिका और अतीत में लुधियाना और आनंदपुर साहिब के सांसद की भूमिका जैसे कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं.


-वह तिवारी एंड एसोसिएट्स के संस्थापक हैं और मीडिया, मनोरंजन, साइबर और ई-कॉमर्स कानून के क्षेत्रों में उनकी विशेषज्ञता है. 


-उन्होंने बलाचौर विधानसभा क्षेत्र के बल्लोवाल सौंकरी में कृषि में विशेषज्ञता वाला एक नया कॉलेज भी स्थापित किया है। इसके अलावा, तिवारी कोविड-19 महामारी के दौरान नवांशहर सिविल अस्पताल और नंगल में नए ऑक्सीजन प्लांट चालू करके जनता की सक्रिय रूप से मदद कर रहे थे, साथ ही महामारी के दौरान बेहतर सार्वजनिक सुविधा के लिए चंडीगढ़-खरड़ मोहाली फ्लाईओवर के निर्माण में तेजी ला रहे थे।


राजनीतिक करियर 
2019 में तिवारी आनंदपुर साहिब और पंजाब से संसद सदस्य रहे और साथ ही भारत के सर्वोच्च न्यायालय में वकील भी रहे. 2012 में वे सूचना एवं प्रसारण मंत्री के पद पर कार्यरत थे.


उन्होंने भारत में संसद सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्होंने 2009 में लुधियाना निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में कार्य किया. बाद में, तिवारी को व्यक्तिगत, लोक शिकायत और कानून और न्याय पर स्थायी समिति के सदस्य के रूप में चुना गया. वे क्षेत्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार के सदस्य के रूप में वित्त मंत्रालय का भी हिस्सा बने. 2008 में, वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता भी बने.


लोकसभा चुनाव 2024 
चंडीगढ़ निर्वाचन क्षेत्र में 2024 के लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में 1 जून, 2024 को मतदान हुए थे.और चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है. भाजपा ने चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र से इंडिया ब्लॉक के संयुक्त उम्मीदवार मनीष तिवारी के खिलाफ किरण खेर की जगह संजय टंडन को मैदान में उतारा था. चंडीगढ़ में 1 जून को हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत में 2019 की तुलना में 2% की गिरावट देखी गई थी. 2019 में 70.6% और 2014 में 73.7% के मुकाबले 68% वोट पड़े.