Chandigarh Market Fire News in Hindi: चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर सेक्टर 53-54 के पास डिवाडेड सड़क पर बनी फर्नीचर मार्केट में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे भयंकर आग लग गई. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.  जानकारी के अनुसार, ये आग सेक्टर 54 की तरफ बनी दुकानों में लगी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जालंधर के सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर के सरोवर में तैरता दिखा शव, पुलिस कर रही जांच


वहीं, जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू किया गया. जानकारी के मुताबिक, इस भयंकर आग में किसी के जान की हानि नहीं हुई है. हालांकि, काफी मात्रा में फर्नीचर जल कर राख हो गया. जिससे लाखों का नुकसान हुआ है. 


Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामनगरी में अब तक 20 लाख लोगों ने किए प्रभु श्रीराम के दर्शन!


इसके साथ ही बता दें, मौके पर दमकल के अलावा स्थानीय पुलिस बल भी पहुंचा. साथ ही आग को बुझाने के प्रयास लगातार किए जा रहे हैं.  वहीं पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेड लगा दी है. ताकी कोई अदंर नहीं जाए. इसके अलावा सेक्टर 53-54 से मोहाली को जाती मुख्य सड़क को आम लोगों के लिए बंद कर दिया है.  


मिली जानकारी के मुताबिक,  आग लगने से लगभग आधा दर्जन दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. फिलहाम आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.