JJP Five Candidate List: हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए जेजेपी ने सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी और फाइनल लिस्ट जारी कर दी है. जेजेपी ने अपनी पहली सूची में 5 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए थे. वहीं अब जेजेपी ने 5 और प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. आप भी पढ़िए सभी के नाम..



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेजेपी ने बचे पांच प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. इसमें अंबाला लोकसभा से किरण पूनिया जेजेपी प्रत्याशी होंगी. कुरुक्षेत्र से पाला राम सैनी लड़ेंगे चुनाव. करनाल से देवेंद्र कादियान. सोनीपत लोकसभा से भूपेंद्र मलिक लड़ेंगे चुनाव. रोहतक से जेजेपी युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान प्रत्याशी बने. 


वहीं, पहली लिस्ट की बात करें तो ये हैं प्रत्याशियों के नाम
1. सिरसा लोकसभा से पूर्व विधायक रमेश खटक लड़ेंगे चुनाव
2. हिसार से विधायक नैना सिंह चौटाला 
3. जेजेपी ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा
4. गुरुग्राम से मशहूर कलाकार राहुल यादव फाजिलपुरिया उम्मीदवार बनें
5. फरीदाबाद में जेजेपी के युवा नेता नलिन हुड्डा चुनाव लड़ेंगे


वहीं, जननायक जनता पार्टी (JJP) ने करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए राजिंदर मदान (राम मदान) को मैदान में उतारा है.