परमबीर सिंह औलख/अमृतसर: हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए प्रधान भूपेंद्र सिंह मसंद ने आज सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका. इस दौरान उनके साथ अंतिग कमेटी की टीम भी मौजूद रही. इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम गुरु घर में शुकराना करने आए हैं. हमारा किसी के साथ कोई बैर विरोध या लड़ाई झगड़ा नहीं है. हम यहां सिर्फ सेवा करने आए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादा से वोट तैयार करने की कही बात
मंसद ने कहा कि हरियाणा सरकार उनका पूरा सहयोग कर रही है. इस दौरान उन्होंने सिख संगत से अपील करते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा अपने वोट बनवाएं ताकि जब भी सरकारें चुनाव के लिए बोलें तो हमारी हरियाणा कमेटी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहे. उन्होंने कहा कि हमारी हरियाणा कमेटी में सरकार का कोई दखल अंदाज नहीं है. वह हमारा पूरा सहयोग कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नाडा साहिब गुरुद्वारा से कई देशों में लाइव कीर्तन भी जाने लगा है जो बहुत बड़ी बात है. 


WATCH LIVE TV