Mandi Landslide News (नितेश सैनी) : चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे बीती रात 1 बजे से बंद चल रहा है परतुं अब 9 घंटे बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे एक तरफा बहाल कर दिया गया है. मलबे के बीच फंसी थार गाड़ी को भी सुरक्षित बाहर निकाला. मौके पर भारी जाम लगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दे कि 9 मील के समीप पहाड़ी से एक बार फिर भारी मात्रा में पहाड़ी से मलबा आ गया है जिससे वाहनों के पहिए थम गए है. मलबा गिरने के कारण 9 मील में दलदल जैसी स्थिति बनी हुई और दलदल की चपेट में एक थार गाड़ी भी आई है लेकिन सवार पुरी तरह से सुरक्षित है. हाइवे पर मलबा आने से दोनों ओर से ट्रैफिक पुरी तरह से बंद है.


लगातार हो रही बारिश से हाईवे को खोलने में देरी हो सकती है. हाइवे बंद होने से दोनों ओर वहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी है. एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया की बारिश के चलते रात करीब 1 बजे से हाईवे बंद है. पुलिस ने ट्रैफिक रोक दिया है और वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों से जाने की अपील की गई है। उन्होंने कहा कि 9 मील के पास मशीनरी तैनात कर दी है जल्द ही हाइवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़े: भारत में बनी एशिया की सबसे लंबी वाटर टनल! हिमाचल, दिल्ली-चंडीगढ़ , छत्तीसगढ़ सहित तमाम राज्यों को होगा फायदा
 


बता दें कि पिछले डेढ़ महीने से मंडी-पंडोह के बिच चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे वन वे चल रहा है. हल्की बारिश में यहां पहाड़ी से मलबा गिर जाता है जिसके बाद हाइवे बंद हो जाता है.


वहीं बारिश के चलते मंडी-धर्मपुर एनएच भी फिसलन भरा हो गया है, बता दें इन दिनों इस एनएच का निर्माण कार्य चला हुआ है जिसके चलते हल्की सी बारिश में यह एनएच फिसलन भरा हो जाता है, जिसमें वाहन गुजारना किसी खतरे से खाली नहीं है.


उधर, उपायुक्त मंडी अपुर्व देवगन ने जिला में हो रही बारिश के चलते लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है और बारिश के दौरान बेवजह घरों से बाहर ना निकलने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा की कहीं भी कोई घटना पेश आती है, उसकी सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें.