Kurukshetra News: DN कॉलेज से रिटायर्ड महिला प्रिंसिपल पर हुई फायरिंग, CCTV में दिखा व्यक्ति
Kurukshetra firing News: लूटपाट के इरादे से आए चोरों ने गोलियां चलाई है. महिला प्रिंसिपल के पेट में गोलियां लगी है और एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Kurukshetra firing News: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में लुटेरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. रविवार रात पाश इलाके सपड़ा कालोनी में लूटपाट की नीयत से घुसे तीन अज्ञात दबंगो ने दंपति पर गोलियां चला दी,जिसमें महिला के पेट में गोली लगने से महिला घायल हो गई. महिला की पहचान रिटायर्ड कालेज प्राचार्य कमलेश कौशल के रूप में हुई जिनका एक निजी अस्पताल में अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना का पूरा CCTV सामने आया है जिसमें गोली चलाने वाला एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है.
पति को भी पेट मे लगे छरे (Kurukshetra firing News)
महिला की हालत गम्भीर बताई जा रही है. वही पति को भी पेट मे छरे लगे. घटना रात 9 बजे के करीब की है. जब डीएन कॉलेज से रिटायर्ड प्रिंसिपल कमलेश कौशल व अशोक कौशल घर को ताला लगाकर सैर के लिए निकले करीब एक घंटे बाद जब वह वापिस लौटे तो उन्होंने देखा कि घर का ताला खुला हुआ है, उन्होंने अंदर जाकर देखा 2 अज्ञात दबंग अंदर लूटपाट कर रहे है. घर में चोरी के दौरान भागते हुए सामान भी गिरा हुआ मिला है.
महिला के पेट में लगी गोली
उन्होंने शोर मचाया तो चोर घर से बाहर निकलकर भागने लगे. दोनों पति पत्नी ने चोर को पकड़ने की कोशिश की तो घर में घुसे चोरों के बाहर खड़े एक अन्य साथी ने बाहर से अंदर आकर फायरिंग कर दी जिनमें एक गोली कमलेश कौशल के पेट में और एक गोली उनके पैर में लगी. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भोरिया मोके पर पहुंचे वह हालत का जायजा लिया. वहीं पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा ने भी मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
ये भी पढ़े: Himachal Pradesh News: हिमाचल में बर्फबारी के बाद बढ़ी मुश्किलें! कुल्लू में मरीजों को कराया एयरलिफ्ट