Mandi Road Accident: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर हुआ एक दर्दनाक हादसा, दो युवकों की मौके पर ही मौत
Mandi: देर रात मंडी शहर के पुलघराट के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर ट्रैवलर गाड़ी और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है और कई लोगों के चोटिल होने के खबर सामने आ रही है.
Mandi: हिमाचल प्रदेश में मंडी शहर के पुलघराट के पास चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर ट्रैवलर गाड़ी और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे इतना भयानक था कि बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दुर्घटना में बाइक के साथ-साथ ट्रैवलर गाड़ी भी सड़क पर पलट गई. घटना बीती रात 12:30 बजे की बताई जा रही है. घटना में ट्रैवलर गाड़ी में सवार सवारियों को भी काफी चोटें आई हैं, जिनका मंडी के जोनल अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि दोनों युवक के शवों का पोस्टमार्टम जोनल अस्पताल में करवाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक नेरचौक से मंडी की तरफ जा रहे थे और वहीं ट्रैवलर गाड़ी कुल्लू से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी. मंडी के पुलघराट के पास दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही 108 एम्बुलेंस घटना शतक पर पहुंची और घायल लोगों को को मंडी के जोनल अस्पताल में पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हादसा हुआ वहां सड़क काफी पत्थर गिरे हुए हैं.
हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर घटना स्थल पर पहुंचकर युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी जोनल अस्पताल में भेजा गया था. मृतक युवकों की बात करें तो हरीश (21 वर्ष) और ललित (20 वर्ष) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ललित पटडीघाट पंचायत के प्रधान विधि चंद्र का पुत्र है. वहीं हरीश चैलचौक गांव का निवासी बताया जा रहा है. सदर थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने जानकारी दी है कि दुर्घटना में ट्रैवलर गाड़ी में सवार 3-4 सवारियों को भी चोटें आई हैं और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.