अमृतसर में ड्राई फ्रूट के कोल्ड स्टोर में लगी आग पर दो दिन से नहीं पाया जा रहा काबू
अमृतसर के हलका अटारी के गांव रामपुरा में ड्राई फ्रूट के कोल्ड स्टोर में दो दिन से भयंकर आग लगी हुई है, जिस पर पिछले दो दिन से काबू नहीं पाया जा रहा है. वहीं इस स्टोर में हुए करोड़ों से नुकसान के बाद स्टोर मालिक की मुसीबत बढ़ गई है.
अमृतसर: पंजाब में अमृतसर के हलका अटारी के गांव रामपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ड्राई फ्रूट के कोल्ड स्टोर में भयंकर आग लग गई. कोल्ड स्टोर में रखा करोड़ों रुपये का ड्राई फ्रूट जलकर राख हो गया. बता दें, यहां पिछले 2 दिन से आग लगी हुई है. कड़ी मशक्कत के बाद भी फायर ब्रिगेड की ओर से आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया. लगातार 2 दिन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं, लेकिन हालात ऐसे बने हुए हैं कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है.
कोल्ड स्टोर मालिक पर व्यापारी बना रहे नुकसान भरपाई का दबाव
वहीं कोल्ड स्टोर के मालिक विजय दीप सिंह ने बताया है कि इस कोल्ड स्टोर में आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है, जिसकी वजह से अब व्यापारी उसको धमकाते हुए कह रहे हैं कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए. विजय दीप सिंह का कहना है कि एक ओर जहां व्यापारियों का नुकसान हुआ है तो वहीं दूसरी ओर उसका भी नुकसान हुआ है. अब उन्होंने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.
स्वास्थय विभाग को भी किया गया अलर्ट
अमृतसर के हलका अटारी के विधायक जसविंदर सिंह रमदास ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन अलर्ट पर है. मिर्च के कारण एलर्जी या मरीजों की परेशानी न बढ़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है. आग बुझाने के लिए करीब 4 घंटे तक फोम केमिकल का उपयोग किया गया. इसके बावजूद यहां की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. ऐसे में सोमवार देर रात 11 बजे तक एडीएफओ लवप्रीत सिंह भी टीम के साथ मौके पर आग बुझाने में जुटे रहे.
बीते दिन हुई बारिश से आग बुझाने में मिली मदद
एसडीएम ने बताया कि यहां थर्माकोल और प्लास्टिक की चीजें भी रखी थीं, जिससे लगातार धुंए का गुबार उठ रहा है. रोडवेज की 3 बसें भी अलर्ट पर रखी हैं. पास में 4 गोदामों को भी खाली करा दिया गया है. बीते दिन हुई बारिश से भी आग पर काबू पाने में मदद मिली है. घटना मानांवाला, रक्खझीता, रामपुरा, दबुर्जी, भगतूपुरा नजदीक होने के कारण यहां के सरपंचों से बातचीत कर डीसी ऑफिस कंट्रोल रूम का नंबर दिया गया है.
WATCH LIVE TV