अमृतसर: पंजाब में अमृतसर के हलका अटारी के गांव रामपुरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ड्राई फ्रूट के कोल्ड स्टोर में भयंकर आग लग गई. कोल्ड स्टोर में रखा करोड़ों रुपये का ड्राई फ्रूट जलकर राख हो गया. बता दें, यहां पिछले 2 दिन से आग लगी हुई है. कड़ी मशक्कत के बाद भी फायर ब्रिगेड की ओर से आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया. लगातार 2 दिन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं, लेकिन हालात ऐसे बने हुए हैं कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोल्ड स्टोर मालिक पर व्यापारी बना रहे नुकसान भरपाई का दबाव
वहीं कोल्ड स्टोर के मालिक विजय दीप सिंह ने बताया है कि इस कोल्ड स्टोर में आग लगने से करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है, जिसकी वजह से अब व्यापारी उसको धमकाते हुए कह रहे हैं कि उनके नुकसान की भरपाई की जाए. विजय दीप सिंह का कहना है कि एक ओर जहां व्यापारियों का नुकसान हुआ है तो वहीं दूसरी ओर उसका भी नुकसान हुआ है. अब उन्होंने पुलिस प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.


ये भी पढ़ें- Live: सोनाली फोगाट मौत मामले में बड़े चेहरे हो सकते हैं शामिल, हरियाणा सरकार ने गोवा सीएम को पत्र लिख की सीबीआई जांच की मांग


स्वास्थय विभाग को भी किया गया अलर्ट
अमृतसर के हलका अटारी के विधायक जसविंदर सिंह रमदास ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन अलर्ट पर है. मिर्च के कारण एलर्जी या मरीजों की परेशानी न बढ़े इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है. आग बुझाने के लिए करीब 4 घंटे तक फोम केमिकल का उपयोग किया गया. इसके बावजूद यहां की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. ऐसे में सोमवार देर रात 11 बजे तक एडीएफओ लवप्रीत सिंह भी टीम के साथ मौके पर आग बुझाने में जुटे रहे. 


बीते दिन हुई बारिश से आग बुझाने में मिली मदद
एसडीएम ने बताया कि यहां थर्माकोल और प्लास्टिक की चीजें भी रखी थीं, जिससे लगातार धुंए का गुबार उठ रहा है. रोडवेज की 3 बसें भी अलर्ट पर रखी हैं. पास में 4 गोदामों को भी खाली करा दिया गया है. बीते दिन हुई बारिश से भी आग पर काबू पाने में मदद मिली है. घटना मानांवाला, रक्खझीता, रामपुरा, दबुर्जी, भगतूपुरा नजदीक होने के कारण यहां के सरपंचों से बातचीत कर डीसी ऑफिस कंट्रोल रूम का नंबर दिया गया है.


WATCH LIVE TV