LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 30 August 2022: ऊना में बड़ा हादसा, कबाडे के गोदाम में धमाका होने से एक मजदूर की मौत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1326373

LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 30 August 2022: ऊना में बड़ा हादसा, कबाडे के गोदाम में धमाका होने से एक मजदूर की मौत

पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट. 

LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 30 August 2022: ऊना में बड़ा हादसा, कबाडे के गोदाम में धमाका होने से एक मजदूर की मौत
LIVE Blog

LIVE पंजाब हिमाचल समाचार 30 August 2022: पंजाब हिमाचल की राजनीति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए आप जुड़े रहें जी पंजाब हिमाचल के साथ. यहां आपको मिलेगा हर खबर का ताजा अपडेट. 

30 August 2022
21:22 PM

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियां हुई शुरू
भाजपा ने हिमाचल में आगामी चुनाव के लिए चुनावी शंखनाद बजा दिया है.  विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए पार्टी ने 17 समितियों के गठन किए गए हैं.  

20:31 PM

CM ठाकुर ने बल्क ड्रग फार्मा पार्क के आवंटन के लिए PM का आभार किया व्यक्त 
सीएम जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि हर्ष का विषय है कि केंद्र सरकार ने हमारे हिमाचल के लिए बल्क ड्रग फार्मा को स्वीकृति दे दी है. इसमें लगभग 50 हजार करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट होगा और 20 हजार के करीब लोगों को रोजगार भी मिलेगा. समस्त प्रदेशवासियों की ओर से माननीय प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का हार्दिक आभार. 

19:08 PM

AICC ने अलका लांबा को दी बड़ी जिम्मेदारी
शिमला: AICC ने अलका लांबा को बड़ी जिम्मेदारी दी है. अलका लांबा को हिमाचल कांग्रेस का मीडिया कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. राजधानी शिमला में रहकर मीडिया प्रबंधन करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके लिए कांग्रेस राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने निर्देश जारी किए हैं. 

 

17:01 PM

मनाली में नेपाली समुदाय ने मनाया हरितालिका 'तीज'
मनाली में हजारों की संख्या में नेपाली समुदाय की महिलाओं ने आज हरितालिका तीज बड़ी धूमधाम से मनाया. बता दें, कोरोना काल के चलते 2 साल बाद तीज त्योहार को मनाने के लिए बड़ी तादाद में नेपाली समुदाय इक्कट्ठा हुए हैं. इस दौरान शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर विशेष तौर पर मौजूद रहे. 

 

15:44 PM

ऊना में हुआ बड़ा हादसा
ऊना के झलेडा में एक कबाडे के गोदाम में अचानक धमाका हो गया. इस दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई, जिसके बाद हादसे का शिकार हुए मजदूर का शव पोस्टमार्टम के भेज दिया गया. फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना की जांच कर रही है.

 

13:30 PM

बिलासपुर में लंपी संक्रमण के 2,976 केस आए सामने, 36 की मौत
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल के बिलासपुर जिला में लगातार बढ़ रहे लंपी संक्रमण के मामले अब तक 2,976 पशुओं में पाए जा चुके है. लंपी वायरस के कारण 36 पशुओं मौत हो चुकी है. वहीं 1,746 एक्टिव केस है.  पशु पालन विभाग बिलासपुर के उप निदेशक विपन कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 10,533 पशुओं को लंपी वैक्सीन लगाई जा चुकी है.  इसके साथ ही लंपी वैक्सीन की 5 हजार और वैक्सीन डोज मंगवाने की बात कही गई है. 

 

10:22 AM

अमृतसर के हलका अटारी के गांव रामपुरा में लगी भीषण आग 
अमृतसर के हलका अटारी के गांव रामपुरा में उस समय हड़कंप मच गया जब ड्राई फ्रूट के कोल्ड स्टोर में भयंकर आग लग गई. कोल्ड स्टोर में पड़े करोड़ों रुपये का ड्राई फ्रूट जलकर राख हो गया. बता दें, यहां पिछले 2 दिन से आग लगी हुई है, लेकिन फायर ब्रिगेड की ओर से आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया गया था. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. लगातार 2 दिन से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है.

10:10 AM

सोनाली फोगाट मौत मामले में बड़े चेहरे हो सकते हैं शामिल
सोनाली फोगाट मौत मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोनाली फौगाट के परिवार ने मुख्यमंत्री से मिलकर इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच करवाने मांग को लेकर पत्र दिया था, जिसमें परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि इस हत्याकांड में बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने परिवार के पत्र के आधार पर गोवा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि इस मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए. 

09:34 AM

सिद्धू मूसेवाला का नया गाना बैन
मानसा अदालत ने 5 सितंबर तक सिद्धू मूसेवाला का नया गाना बैन कर दिया है. मानसा की अदालत में बंटी बैंस और उनके वकील अमनदीप सिंह मान पेश हुए, जिसमें दावा किया गया कि सलीम मर्चेंट को उन्होंने इस सॉन्ग के लिए म्यूजिक करने को दिया था, सलीम मर्चेंट अब इस गीत को अपने चैनल पर लॉन्च कर रहा है. इसके लिए इस गीत पर स्टे की जाए जिस पर माननीय जज सुमित भल्ला की ओर से इस गीत को 5 सितंबर तक स्टे लगाई गई है. 

 

09:34 AM

सिद्धू मूसेवाला का नया गाना बैन
मानसा अदालत ने 5 सितंबर तक सिद्धू मूसेवाला का नया गाना बैन कर दिया है. मानसा की अदालत में बंटी बैंस और उनके वकील अमनदीप सिंह मान पेश हुए, जिसमें दावा किया गया कि सलीम मर्चेंट को उन्होंने इस सॉन्ग के लिए म्यूजिक करने को दिया था, सलीम मर्चेंट अब इस गीत को अपने चैनल पर लॉन्च कर रहा है. इसके लिए इस गीत पर स्टे की जाए जिस पर माननीय जज सुमित भल्ला की ओर से इस गीत को 5 सितंबर तक स्टे लगाई गई है. 

 

Trending news