राकेश भयाना/पानीपत: पानीपत से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. शादीशुदा मुस्लिम समाज के लड़के ने फेसबुक पर गुलाब के नाम से आईडी बनाई हुई थी. गुलाब लड़की की मंगनी पर मिले गहने और 12 हजार रुपये के साथ लड़की को लेकर भाग गया. लड़की की 6 दिन बाद शादी होनी थी और गुलाब ने लड़की के पिता को धमकी भी दी थी कि लड़की की शादी किसी और से नहीं होने देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़की के पिता ने दी जानकारी


लड़की के पिता ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ‘1 जुलाई को बेटी की मंगनी की थी और उसकी 14 तारीख को शादी होनी थी. इस बीच हमारे पड़ोस में एक मुस्लिम समाज का लड़का रहता है. उसके साथ कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था. तब उसने धमकी दी थी कि तुम्हारी लड़की की शादी नहीं होने दूंगा.’


ये भी पढ़े: चंड़ीगढ़-मनाली हाईवे पर लगा लंबा जाम, टूरिस्ट से लेकर आम जनता परेशान


उन्होंने बताया कि ‘लड़की की शादी होने से पहले उसे बहला-फुसलाकर ले गया है. लड़की के पिता ने बताया कि मंगनी में जो गहने ₹12000 मिले थे वह भी साथ लेकर फरार हो गया है. लड़की कुछ दिन पहले दवाई लेने गई थी और फिर वापस नहीं आई. उन्होंने कहा कि पुलिस में शिकायत दे दी है.’


तो वहीं, लड़की की मां ने बताया कि ‘हमारी बेटी दवाई लेने गई थी और वापस नहीं आई. लड़की की मां रोते हुए बोली कि मुझे कोई बता दे कि मेरी बेटी कहां है और मुझे वापस ला दे.’


ये भी पढ़े: सलमान खान और उनकी बहन पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, चड़ीगढ़ पुलिस ने भेजा समन


जानें, क्या कहना है पुलिस का


वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले को लेकर DSP सतीश ने कहा कि ‘शिकायत आई थी कि एक लड़का लड़की को लेकर भाग गया. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रहे हैं. लड़का पहले से ही शादीशुदा है, जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, लेकिन कुछ दिन बाद लड़की की शादी थी व लड़के का नाम गुलाब है. उन्होंने कहा कि जांच में ही पता चलेगा वह किस समुदाय से है. बताया जा रहा है उसका पहले एक लड़का था जोकि अब इस दुनिया में नहीं है.’


WATCH LIVE TV