Mahendragarh Hadsa: महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे से पहले का वीडियो आया सामने, ग्रामीणों ने बताया हादसे का कारण
Mahendragarh Bus Accident News: महेंद्रगढ़ में गुरुवार को स्कूल बस हादसे में 6 मासूमों की जान चली गई. अब इस हादसे से पहले का एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें बस काफी देर तक रोड़ पर खड़ी दिखाई दे रही है.
कर्मवीर सिंह/महेंद्रगढ़: गुरुवार को महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस एक्सीडेंट से पहले का एक CCTV वीडियो सामने आया है जो गांव खेड़ी का बताया जा रहा है. इस वीडियो में बस काफी देर तक रोड़ पर ही खड़ी दिखाई दे रही है. हादसे से पहले ये बस करीब 10 मिनट तक इसी गांव के मेन रोड पर खड़ी रही, जिसमें जीएल पब्लिक स्कूल बस के ड्राइवर के साथ उसके और साथी भी थे.
स्कूल संचालक ने बरती लापरवाहीः ग्रामीण
यहां के ग्रामीणों ने बताया कि यह सभी लोग शराब के नशे में थे. इस दौरान ग्रामीणों की भी ड्राइवर के साथ कहासुनी हुई थी. यहीं पर लोगों ने बस की चाबी छीनकर स्कूल संचालकों को सूचना दी थी, लेकिन स्कूल संचालक ने लापरवाही बरती. इसी लापरवाही का नतीजा है कि 6 मासूमों को जान चली गई.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने जलियांवाला बाग के शहीदों को याद करते हुए शेयर किया वीडियो
गौरतलब है कि 11 अप्रैल की सुबह कनीना कस्बे के नजदीक गांव उन्हानी के पास एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई और पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में 6 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 15 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. गांव खेड़ी के सुरेश ने बताया कि उसी दिन रास्ते में खेड़ी गांव के पास ही बस चालक और उसके साथियों का आपस में झगड़ा भी हुआ था. ये सभी शराब के नशे में थे.
सुरेश ने बताया कि वह टेम्पो से सब्जी बेचने का कार्य करता है. बस ड्राइवर और उसके साथी भी उसके टेंपो से फल लेकर गए थे, लेकिन जब सुरेश ने पैसे मांगे तो उन्होंने झगड़ा करना शुरू कर दिया. इसके बाद चालक ने उसे धमकी दी, कि मेरे गांव में आएगा तब तेरे को देख लुंगा.
WATCH LIVE TV