Manish Sisodia News: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बेल दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वाती मालीवाल ने कहा...
मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने के बाद स्वाती मालीवाल ने 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा 'मनीष जी की बेल से बहुत खुशी है. उम्मीद है अब वो लीड लेकर सरकार को सही दिशा में लेके चलेंगे.



राघव चढ्ढा ने कहा 'उनका जुर्म बस इतना था'
वहीं, राघव चढ्ढा ने भी 'X' पर पोस्ट करते हुए लिखा 'दिल्ली शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया जी को बेल मिलने से पूरे देश में आज खुशी है. मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं. मनीष जी को 530 दिन तक जेल की सलाखों के पीछे रखा गया. उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गरीबों के बच्चों को एक बेहतर भविष्य दिया. प्यारे बच्चों, आपके मनीष अंकल वापिस आ रहे हैं.'



नफरत की राजनीति का जनता देगी जवाब
वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने कहा 'केजरीवाल, सिसोदिया, सत्येंद्र जैन को भारतीय जनता पार्टी ने जेल भेजा. दिल्ली की जनता नफरत की उनकी राजनीति का जवाब जरूर देगी.'


सिसोदिया को जमानत मिलने पर 'आप' नेता गोपाल राय ने कहा 'खुशी है कि हमें कि न्याय मिला, लेकिन इस बात का दुख है कि इसमें 17 माह लग गए. यह फैसला एक संदेश है कि तानाशाही हमेशा नहीं चल सकती है.'


UPDATING